कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम वादा करते हैं कि हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवा और महिलाएं भाग लेंगी. हम महिलाओं को नेतृत्व करते हुए देखना चाहते हैं और मैं जानता हूं कि केरल के लोगों में बहुत क्षमता है.'
राहुल ने कहा, 'हमने जिन तीन राज्यों में जीत हासिल की वहां हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया. हम वादा करते हैं कि 2019 में जब हमारी सरकार होगी तो हम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 5 सालों में किसानों के खिलाफ किए गए काम की क्षतिपूर्ति करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दी है लेकिन हम सारे भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं.' राहुल ने यह भी कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल एक के बाद एक जनता से झूठ बोलने में बेकार किए हैं. उन्होंने युवाओं से 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था.'
Congress President Rahul Gandhi in Cochin, Kerala: Mr Narendra Modi has spent 5 years wasting India's time telling one lie after another. He promised 2 crore jobs to youngsters. pic.twitter.com/bx4CmpwTAR
— ANI (@ANI) January 29, 2019
Congress President Rahul Gandhi in Cochin, Kerala: He (PM Modi) has provided maximum income guarantee to 15 of his friends. If you're Anil Ambani you've guarantee to maximum income you can get. We're going to give a minimum income guarantee to all the Indians. pic.twitter.com/F19iKPx40X
— ANI (@ANI) January 29, 2019
Congress President Rahul Gandhi in Cochin, Kerala: We have forgiven farm loan waivers in the 3 states where we've won elections. We've committed that in 2019 we will have a govt that will make up for all the crimes that Narendra Modi has done against farmers over the last 5 years pic.twitter.com/ux26cohAQa
— ANI (@ANI) January 29, 2019
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में एक तरफ बीजेपी की साख दाव पर लगी है. दूसरी तरफ कांग्रेस भी सत्ता में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार ने आर्थिक तौर पर पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण बिल पास करके उन्हें लुभाने का प्रयास किया है.
वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक पे (UBI) लागू करेगी. यानी गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हर शख्स को एक तय रकम मिलेगी.
दिलचस्प ये है कि राहुल गांधी से पहले नरेंद्र मोदी सरकार भी UBI के पक्ष में थी. 2017 की शुरुआत में ऐसी कई खबरें आई थीं कि पीएम नरेंद्र मोदी UBI को लागू कर सकते हैं. हालांकि दो साल बाद भी मोदी सरकार ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: George Fernandes: इमरजेंसी से उभरा जननायक, जिस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप थोपा गया
ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.