live
S M L

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: इंदौर में राहुल गांधी का रोड शो, सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दो दिवसीय पर हैं. उन्होंने दौरे की शुरुआत उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ की. इसके बाद वो रोड शो के लिए झाबुआ से इंदौर पहुंचे.

Updated On: Oct 29, 2018 08:46 PM IST

FP Staff

0
मध्यप्रदेश चुनाव 2018: इंदौर में राहुल गांधी का रोड शो, सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दो दिवसीय पर हैं. उन्होंने दौरे की शुरुआत उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ की. इसके बाद वो रोड शो के लिए झाबुआ से इंदौर पहुंचे. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी के रोड शो में उनके साथ यहां मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद हैं.

इंदौर में राहुल गांधी के रोड शो से पहले विरोध करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले उन्होंने उज्जैन में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के दरवाजे आतंकवादियों के लिए खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी नेता नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों की वजह से हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं.

राहुल ने 2016 में उज्जैन में आयोजित हुए सिंहस्थ कुंभ में कथित घोटाले को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. वहीं राफेल डील पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को 'मिडनाइट ऑपरेशन' में निकाला गया, क्योंकि वो राफेल डील में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने वाले थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi