कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा कि बताएं सत्ता में बने रहने के लिए नफरत और डर का माहौल कौन पैदा कर रहा है?
राहुल गांधी ने क्विज की तरह इस सवाल को पूछा. ट्विटर पर उन्होंने लिखा- पॉप क्विज- 'मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने सिर झुकाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और मजबूती मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मैं नफरत और डर का माहौल पैदा कर सत्ता का संतुलन साधता हूं. मैं कमजोरों को कुचलता हूं. मैं हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करता हूं. बताओ मैं कौन हूं?'
राहुल ने ये ट्वीट सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले के बाद किया. स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. वो दामिन महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे थे. जैसे ही वो होटल से बाहर निकले उनपर हमला हुआ था. स्वामी अग्निवेश ने इस हमले के बाद कहा कि 'मैं जिंदा हूं. मुझे नहीं पता कि वो क्यों मुझे पीट रहे थे. मुझे लगता है कि वो भारतीय जनता युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ता थे. वो कह रहे थे कि मैं हिंदुओं के खिलाफ बोलता हूं.'
इस मामले के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानती है कि धर्म, जाति और विश्वास का मामला बहुत छोटा है. प्यार और इंसानियत का मसला बड़ा है.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे