मुंबई कांग्रेस ने अंधेरी में एक पोस्टर लगाया है जिसमें राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाने वाली तस्वीर छापी गई है. पोस्टर पर इस तस्वीर के ठीक बगल में लिखा है-नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे.
शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट तक गए थे और उन्हें गले लगा लिया था. कांग्रेस पार्टी इस वाकये को भावी चुनावों में भुनाने में लगी है. पार्टी के कई नेता इसे नफरत बनाम प्रेम की राजनीति बता रहे हैं. मुंबई कांग्रेस के पोस्टर से कुछ यही संदेश देने की कोशिश की गई है.
The posters of Rahul Gandhi hugging PM Modi were put up by Mumbai Congress in Andheri https://t.co/EznfCSvzP2
— ANI (@ANI) July 22, 2018
कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलना मोदी के लिए बहुत बड़ा ‘आश्चर्य’ रहा और इससे ‘नफरत और हिंसा’ की उनकी राजनीति का पर्दाफाश हो गया.
कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी जब पाकिस्तानी नेता नवाज शरीफ से गले मिलना स्वीकार कर सकते हैं तो वह अपने ही देशवासी से गले मिलना क्यों नहीं पचा पा रहे.
पीटीआई-भाषा के मुताबिक, कांग्रेस ने यह प्रतिक्रिया तब जाहिर की जब प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में उनकी सीट तक चलकर आए राहुल पर इसलिए निशाना साधा क्योंकि उन्होंने मोदी से खड़े होने का अनुरोध किया ताकि वे गले मिल सकें. मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए सदन में कहा था कि लगता है कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री पद हथियाने की जल्दबाजी में हैं.
उधर, एनसीपी प्रमुख शरद यादव ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने से अच्छा संदेश गया. पवार ने कहा, ‘एक युवा ने अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति को गले लगाया. हर किसी को यह समझने की जरूरत है कि इससे एक अच्छा संदेश गया है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.