कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निवेश के घटते आंकड़ों को लेकर मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल का मजाक उड़ाते हुए इन आंकड़ों को 'फेक इन इंडिया कार्यक्रम' की ताजा जानकारी बताया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लोगों, 'फेक इन इंडिया प्रोग्राम' के बारे में एक ताजा जानकारी.' उन्होंने अपने ट्वीट में 'फेकइनइंडिया' हैशटैग लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार भी टैग किया है जिसमें दावा है कि भारत में ताजा निवेश 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि दिसंबर तिमाई में रूकी परियोजना की संख्या बढ़ गई है.
Guys a quick update on the Fake in India program.#FakeinIndiahttps://t.co/37SojCnXpM
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 4, 2018
खबर में सेंटर फॉर मानीटरिंग इंडियन इकनॉमी की परियोजनाओं पर निगाह रखने वाले आंकड़ों के हवाले से दावा किया कि भारतीय कंपनियों द्वारा 77 हजार करोड़ रूपए की नई परियोजनाओं की घोषणाएं की गई जो 13 साल के निम्न स्तर पर हैं.
कास्टिंग काउच लड़कियों के कन्सेंट से होता है, कहकर उन्होंने रेप जैसी स्थिति को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की है
अमूमन होता यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को टास्क दिया जाता है लेकिन इस स्कूल ने छात्रों की बजाय उनके माता पिता को टास्क दिया है
बताया जाता कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्मों के पाप से मुक्ति पाई जा सकती है
ग्रेटर नोएडा में एक 11वीं क्लास की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है
ओबामा प्रशासन के 2015 के इस फैसले से अब तक 71, 000 एच-1 बी वीजा धारकों की पत्नियों को फायदा हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय हैं