live
S M L

राहुल गांधी से शादी की अफवाहों को लेकर रायबरेली की कांग्रेस MLA 'परेशान'

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया खासकर व्हाटसएप पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि राहुल गांधी रायबरेली सदर की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से शादी करने जा रहे हैं

Updated On: May 06, 2018 03:51 PM IST

FP Staff

0
राहुल गांधी से शादी की अफवाहों को लेकर रायबरेली की कांग्रेस MLA 'परेशान'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. व्हाटसएेप पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि देश के सबसे ताकतवर राजनीतिक हस्तियों में शामिल राहुल गांधी की शादी तय हो गई है.

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में व्हाटसएेप पर सबसे पहले यह देखने और सुनने में आया कि राहुल गांधी की जल्द ही यहां से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह के साथ शादी होने वाली है. यहां तक कहा गया कि राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ अपने भावी ससुराल का दौरा भी कर चुके हैं.

48 साल के बैचलर राहुल गांधी से अक्सर उनकी शादी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं लेकिन राहुल हर बार इसे मुस्कुराकर टाल जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी को बहुत-बहुत बधाई, अखिलेश सिह की बेटी अदिति सिंह होंगी राहुल गांधी की पत्नी. दोनों की इसी महीने होगी यह शादी.'

Rahul Gandhi-Aditi Singh

(फोटो: फेसबुक से साभार)

दरअसल जिस लड़की से उनकी शादी तय की जाने की बात बताई जा रही है उनका नाम अदिति सिंह है. अदिति पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में  रायबरेली सदर सीट से 90 हजार से अधिक वोटों से जीतकर विधायक बनी हैं. अदिति के पिता अखिलेश सिंह भी यहां से पूर्व में कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं. 29 साल की अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

जब यह अफवाहें अदिति सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है, राहुल गांधी मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मैं पिछले कुछ दिनों से चली आ रही ऐसी अफवाहों से परेशान हूं. मैं यह बताना चाहती हूं कि राहुल गांधी जी मेरे राखी भाई हैं.'

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi