कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर खुलकर बात की है. राहुल ने बताया कि उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है.
राहुल गांधी अपने सिंगापुर दौरे के दौरान शनिवार को आईआईएम के एक कार्यक्रम में छात्रों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता और दादी की हत्या पर खुलकर बात की. राहुल गांधी ने इससे जुड़े कई ट्वीट भी किए हैं.
उन्होंने कहा, 'चोट तो लगी थी. हम कुछ वर्षों तक काफी परेशान रहे, लेकिन अब हमने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है.'
इस बारे में उन्होंने पर कहा कि हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है. कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है.
हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ़ कर दिया है। कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनके परिवार को इस बारे में पता था कि उन्हें यह कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि जब आप गलत के खिलाफ खड़े होते हैं तो इसकी कीमत आपको जान देकर चुकानी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि 'राजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है.'
राजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है, जबकि बीजेपी देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती. उन्होंने कहा भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों पर ध्यान देना जरूरी है. कांग्रेस इन प्रश्नों का समाधान जनता के बीच जा कर चर्चा के जरिए निकालेगी.
कांग्रेस सब को साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है, जबकि भाजपा देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों पर ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस इन प्रश्नों का समाधान जनता के बीच जा कर चर्चा के जरिये निकालेगी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर के दौरे पर हैं. इससे पहले शनिवार को वो आजाद हिंद फौज (आईएनए) के स्मारक पर गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा, उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन सहित वरिष्ठ मंत्रियों से भी बातचीत की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.