कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों एवं हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक की तथा हाल ही में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में उनकी राय ली. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिमला आए राहुल गांधी ने मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों तथा कांगड़ा एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ अलग अलग बैठक की.
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, उन्होंने उम्मीदवारों से जानकारी ली और पार्टी नेताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहा. राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा, 'किसी भी नेता, चाहे वह कितना ही कद्दावर क्यों न हो, की अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.' उन्होंने कहा कि समर्पित, ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा.
राहुल ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के घमंड और जनता से न जुड़ पाने के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस घमंड के कारण हिमाचल चुनाव हारी है. संसाधनों की कमी जैसे बहाने पूरी तरह अस्वीकार्य हैं. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ थी. कांग्रेस हाई कमांड सिर्फ उन राज्यों को फंड दे सकती है, जहां पार्टी सत्ता में नहीं है. उन्होंने प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों और पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को भी संबोधित किया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.