पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर गए हैं. राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा और उनके बच्चे भी छुट्टियां बिताने शिमला आए हैं.
प्रियंका के साथ राहुल मंगलवार को चंडीगढ़ से सड़क के रास्ते शिमला पहुंचे. वो छराबरा में प्रियंका का बन रहा (निर्माणाधीन) मकान देखने भी गए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया कि रास्ते में राहुल सोलन जिले में एक ढाबे पर कुछ देर के लिए रूके और चाय-नाश्ता किया.
राहुल गांधी की गाड़ी जब यहां एक ढाबे के आगे रूकी तो उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए. राहुल-प्रियंका यहां लगभग आधे घंटे तक रहे. ढाबे के मालिक ने बताया कि राहुल ने मैगी के साथ कॉफी पी. इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल और प्रियंका के साथ तस्वीर खिंचवाई.
इस बीच राहुल-प्रियंका के यहां आने की खबर मिलने पर कुछ स्थानीय कांग्रेस नेता और महिलाएं भी वहां पहुंचे. एक स्थानीय नेता के अनुसार राहुल ने उनसे कहा कि ‘वो हिमाचल प्रदेश के एक निजी दौरे पर आए हैं.'
उन्होंने बताया कि राहुल, प्रियंका और उनके बच्चे छराबरा के एक होटल में रूके हुए हैं.
प्रियंका इससे पहले भी कई बार अपनी मां सोनिया गांधी के साथ यहां आ चुकी हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब प्रियंका और राहुल गांधी यहां बन रहे इस मकान को देखने आए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.