संसद में जारी राफेल चर्चा के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेठी के लिए अपने दौरे का समय स्थगित कर दिया है. कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने जानकारी दी है कि, ' राहुल गांधी का अमेठी में दो दिवसीय कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.'
Deepak Singh, Congress on Rahul Gandhi's visit to Amethi: Rahul Gandhi’s two-day program in Amethi has been postponed for some days. Another program will be organised soon. pic.twitter.com/4eIm4WW1d1
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2019
इसके पहले सुबह कांग्रेस के नेता संजय सिंह ने जानकारी दी थी कि राहुल गांधी का कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा था, 'राहुल गांधी का कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिया गया है. बाकी जानकारी जल्द दी जाएगी.'
Sanjay Singh, Congress on Rahul Gandhi's visit to Amethi: Rahul Gandhi’s program has been cancelled for the day. Rest information will be conveyed soon. pic.twitter.com/TDOeG5Ebd5
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2019
राहुल गांधी को शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे अमेठी में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था. राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में आज राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक ही समय में शहर का दौरा करने का कार्यक्रम था.
इसके पहले अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी का अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने, सार्वजनिक और पार्टी के स्वागत समारोह में भाग लेने, पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ताओं के एक समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम था.
5 जनवरी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता के परिवार वालों से मिलेंगे:
5 जनवरी को अमेठी में समय बिताने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुसाफिरखाना तहसील, जगदीशपुर और तिलोई की यात्रा करनी थी. तिलोई में वो पिछले सप्ताह अनुभवी कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिवार के सदस्यों से मिलते. शिव प्रताप सिंह का लंबी बीमारी के बाद पिछले हफ्ते निधन हो गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.