live
S M L

राहुल गांधी का अमेठी दौरा रद्द, जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित होगा

राहुल गांधी को शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे अमेठी में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था. लेकिन अब वो उनका अमेठी दौरा रद्द कर दिया गया है

Updated On: Jan 04, 2019 07:36 PM IST

FP Staff

0
राहुल गांधी का अमेठी दौरा रद्द, जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित होगा

संसद में जारी राफेल चर्चा के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेठी के लिए अपने दौरे का समय स्थगित कर दिया है. कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने जानकारी दी है कि, ' राहुल गांधी का अमेठी में दो दिवसीय कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.'

इसके पहले सुबह कांग्रेस के नेता संजय सिंह ने जानकारी दी थी कि राहुल गांधी का कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा था, 'राहुल गांधी का कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिया गया है. बाकी जानकारी जल्द दी जाएगी.'

राहुल गांधी को शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे अमेठी में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था. राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में आज राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक ही समय में शहर का दौरा करने का कार्यक्रम था.

इसके पहले अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी का अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने, सार्वजनिक और पार्टी के स्वागत समारोह में भाग लेने, पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ताओं के एक समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम था.

5 जनवरी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता के परिवार वालों से मिलेंगे:

5 जनवरी को अमेठी में समय बिताने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुसाफिरखाना तहसील, जगदीशपुर और तिलोई की यात्रा करनी थी. तिलोई में वो पिछले सप्ताह अनुभवी कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिवार के सदस्यों से मिलते. शिव प्रताप सिंह का लंबी बीमारी के बाद पिछले हफ्ते निधन हो गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi