कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शनिवार को जयपुर के दौरे पर आएंगे. वो यहां राजस्थान में पार्टी के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी यहां रामलीला मैदान में राज्यभर से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को संबोधित करेंगे. गांधी जयपुर हवाई अड्डे से रामलीला मैदान तक एक स्पेशल बस से पहुंचेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत ने यहां पहुंचकर राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.
In preparation for the upcoming state elections in Rajasthan, I will be in Jaipur today, to meet with citizens, Congress party workers and leaders and to address a public meeting at Ramleela Maidan at 4.30 pm.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2018
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को बताया कि राहुल कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को शुरू करने के लिए आ रहे हैं. वह पार्टी के कार्यकताओं को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संदेश देंगे और उन्हें बताएंगे कि अगले तीन महीने किस तरह से चुनावी अभियान को चलाया जाएगा.
40 दिन की गौरव यात्रा पर हैं सीएम राजे
जयपुर शुरू से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. राहुल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जबकि राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चालीस दिन की 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर हैं और अपनी जनसभाओं में वह कांग्रेस अध्यक्ष पर लगातार निशाना साधे हुए हैं. खासकर राहुल गांधी के मंदिरों में जाने को लेकर दोनों पक्षों में हाल ही में काफी जुबानी जंग हुई है.
Congress President @RahulGandhi will be in Rajasthan today to review poll preparations and address party workers and the public in Jaipur. pic.twitter.com/sWeFKWivjc
— Congress (@INCIndia) August 11, 2018
पायलट के मुताबिक, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद गांधी पहली बार प्रदेश यात्रा पर आ रहे हैं और यह वही शहर है जहां से उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था. इस कारण से कांग्रेस पार्टी के लिए जयपुर एक अहम जगह है. पायलट ने कहा कि गांधी बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले स्थान से कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
पायलट का बीजेपी सरकार पर निशाना
पायलट ने कहा, 'बीजेपी हमेशा दावा करती है कि जयपुर ऐसा शहर रहा है जहां पार्टी मजबूत रही है, कल (शनिवार) हम इस दावे को झूठा साबित कर देंगे. बीजेपी पहले से ही बेचैन है और इसी के चलते आरोप और भ्रामक बयानबाजी कर रही है जो उनकी चिंता को दिखाता है.' उन्होंने कहा कि हर जिले के पार्टी प्रतिनिधि रामलीला मैदान में राहुल गांधी की बैठक में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा कि राजे ने अपनी यात्रा कांग्रेस के 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम के बाद शुरू की है. कांग्रेस पने 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 195 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर तक कवर किया है.
राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर आएंगे जहां पार्टी नेता उनका स्वागत किया जाएगा और उसके बाद वे हवाई अड्डे से रामलीला मैदान तक विशेष बस में जाएंगे. राज्य में इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांधी आगामी दिनों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 11, 2018
हवाई जहाज हिंदुस्तान में नहीं, फ्रांस में बनेगा. मनोहर पर्रिकर ने खुद कहा कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदलने के लिए नरेंद्र मोदी ने मुझसे नहीं पूछा.
जवान इस देश के लिए लड़ते हैं मरते हैं. यूपीए सरकार ने 126 हवाई जहाज के लिए HAL कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. 540 करोड़ रुपए एक हवाई जहाज के लिए 126 हवाई जहाज के लिए. यह कंपनी 70 साल से हवाई जहाज बना रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने यह कॉन्ट्रैक्ट अपने दोस्त की कंपनी को दे दिया. मोदी जी अपने दोस्त की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है- एक हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपए में खरीदा. यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा मंत्री ने नहीं खुद प्रधानमंत्री ने दिया है.
बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी बाते करते हैं. देश बदलने के झूठे वादे करते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के बैंक में 15 लाख रुपए आएंगे. 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया. किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा. महिलाओं की रक्षा होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर के रामलीला मैदान में संबोधित कर रहे हैं-
जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करने हजारों कार्यकर्ता पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो भी शुरू किया. वह कम से कम दो मंदिरों का भी दौरा करेंगे और शाम को वापस दिल्ली लौटेंगे.
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस रोड शो के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावों के लिए अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. भारी संख्या में कार्यकर्ता इस रोड शो में मौजूद हैं.
राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो शुरू कर दिया है. भारी संख्या में कार्यकर्ता इस रोड शो में उपस्थित हैं.