कांग्रेस की नई कार्यसमिति की आज यानी शनिवार को दिल्ली में दूसरी बैठक हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में एनआरसी ड्राफ्ट, राफेल सौदा सहित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो शनिवार की कार्यसमिति की बैठक में राफेल विमान सौदे, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एआरसी) सहित कुछ दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय हो सकती है. सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में राफेल मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने और एनआरसी को लेकर पार्टी की भविष्य में क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा हो सकती है.
Congress President Rahul Gandhi arrives at All India Congress Committee headquarters for Congress Working Committee (CWC) meeting pic.twitter.com/qUZfo1xYyV
— ANI (@ANI) August 4, 2018
हालांकि इस बैठक में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी शामिल नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से सोनिया ने इस बैठक से खुद को दूर रखा है.
Sonia Gandhi is not attending the Congress Working Committee (CWC) meeting because she is unwell: Sources (file pic) pic.twitter.com/kJYBXPibIq
— ANI (@ANI) August 4, 2018
असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी होने के बाद राजनीति गरमाई
असम में एनआरसी जारी होने के बाद राजनीति गरमा गई है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को सबसे ज्यादा तूल दिया है. हालांकि संसद में कांग्रेस ने भी इस पर नाराजगी जताई लेकिन संसद के बाहर उसकी क्या रणनीति होगी, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. शनिवार की कार्यसमिति में इस मुद्दे पर कोई अलग रणनीति बन सकती है.
#Visuals of Congress Working Committee (CWC) meeting from All India Congress Committee headquarters in Delhi pic.twitter.com/8S391aqWZv
— ANI (@ANI) August 4, 2018
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के रणनीतिकारों की कोशिश है कि इस मुद्दे को ऐसा तूल नहीं दिया जाए, जिससे बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिले और वह चुनाव पूर्व इस संवेदनशील मुद्दे के जरिये वोटों का ध्रुवीकरण कर सके. हालांकि कांग्रेस राफेल मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर बने रहना चाहती है.
बीते 22 जुलाई को नई कार्यसमिति की पहली बैठक हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष उस बैठक के दो हफ्ते के अंदर कार्यसमिति की अब दूसरी बैठक करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बनने से पहले कार्यसमिति की बैठक 6 महीने और साल भर में एक बार होती थी लेकिन अब यह ढर्रा बदल गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.