live
S M L

राहुल ने सुकमा नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं को याद किया

25 मई, 2013 को सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी

Updated On: May 25, 2018 05:17 PM IST

Bhasha

0
राहुल ने सुकमा नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं को याद किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच साल पहले हुए नक्सली हमले में मारे गए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया और कहा कि ‘हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं.’

सुकमा हमले की पांचवीं बरसी पर राहुल ने ट्वीट किया, ‘5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था जिसमें वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला जी, महेंद्र कर्मा जी समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए. इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी. हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं.’

गौरतलब है कि 25 मई, 2013 को सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, महेंद्र कर्मा और कई अन्य नेता मारे गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi