सोमवार को कांग्रेस पार्टी की कमान पूरी तरह से राहुल गांधी के पास आने की घोषणा हो गई. उन्हें निर्विरोध रूप से पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया है. राहुल 16 दिसंबर को आधिकारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त होंगे.
इस घोषणा के बाद 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने खुशी से झूमते पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस नेता मुलापल्ली रामचंद्रन ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनके लिए आए सभी नामांकन प्रस्ताव वैध थे.
Rahul Gandhi will be handed over the certificate of his election as the party President on 16th December in AICC office: Mullappally Ramachandran, Congress pic.twitter.com/7gb7JTW1zb
— ANI (@ANI) December 11, 2017
All India Congress Committee's Central Election Authority officially announces Rahul Gandhi as the President of the Indian National Congress. #CongressPresidentRahulGandhi pic.twitter.com/XvPFHWAND1
— Congress (@INCIndia) December 11, 2017
Celebration outside Congress office in #Delhi after official announcement of Rahul Gandhi as the Party President. pic.twitter.com/xRsfHp25xH
— ANI (@ANI) December 11, 2017
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि पूरे देश को राहुल गांधी से बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने चुने जाने से पहले अपनी काबिलियत साबित की है. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास है.
राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में अपना पर्चा भरा था. पिछले हफ्ते मंगलवार को रिटर्निंग अफसर एम रामचंद्रन ने स्क्रूटनी के बाद बताया था कि अध्यक्ष पद के चुनाव में किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
फिलहाल राहुल गुजरात चुनावों में व्यस्त
गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यस्त राहुल गांधी 14 तारीख को अंतिम चरण के मतदान के बाद ही इसे ले पाएंगे. नेहरू-गांधी परिवार से 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने वाले राहुल गांधी छठे व्यक्ति होंगे.
वर्तमान में सोनिया गांधी पिछले 19 साल से कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के इतिहास से जुड़े एक अध्याय का भी अंत हो जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.