live
S M L

राफेल पर राहुल का PM पर वार, वीडियो शेयर कर बोले- ये है 'कमांडर इन थीफ' का सच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा

Updated On: Sep 24, 2018 02:44 PM IST

Bhasha

0
राफेल पर राहुल का PM पर वार, वीडियो शेयर कर बोले- ये है 'कमांडर इन थीफ' का सच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे के संबंध में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के एक कथित बयान को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और एक फ्रांसीसी पत्रकार का वीडियो जारी कर कहा कि, 'यह कमांडर इन थीफ के बारे में दुखद सच है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें फ्रांसीसी पत्रकार 'मीडियापार्ट' वेबसाइट की एक उस रिपोर्ट का उल्लेख कर रहा है जिसमें ओलांद के हवाले से कथित तौर पर यह कहा गया है कि राफेल विमान सौदे में दसाल्ट के 'ऑफसेट साझेदार' के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया था और ऐसे में फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, यह कमांडर इन थीफ के बारे में दुखद सच है.' उधर, नरेंद्र मोदी सरकार ने ओलांद के कथित बयान को खारिज करते हुए कहा है कि दसाल्ट ने रिलायंस डिफेंस का चयन किया और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

दरअसल राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई महीनों से आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती ये सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है. इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया और एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi