live
S M L

मध्यप्रदेश चुनाव: शिप्रा नदी का पानी कोई नेता पी ले तो बेहोश हो जाएगा

महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला

Updated On: Oct 29, 2018 03:14 PM IST

FP Staff

0
मध्यप्रदेश चुनाव: शिप्रा नदी का पानी कोई नेता पी ले तो बेहोश हो जाएगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मालवा निमाड़ के दौरे पर हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ राहुल मालवा निमाड़ के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. यहां महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मालवा-निमाड़ में मध्यप्रदेश की 66 विधानसभा सीटें ती हैं. इन सीटों पर सफल होने का सीधा मतलब मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से है. यही वजह है कि राहुल यहां बीजेपी को घेरने से चूकना नहीं चाहते थे. इसके लिए उन्होंने खासी तैयारी भी की थी.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के हवाले से अभी चल रहे सीबीआई विवाद पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. गांधी ने कहा, किसी ने मुझसे कहा कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार हुआ था, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन सीबीआई जांच कैसे करेगी जब सीबीआई के डायरेक्टर को रात के दो बजे हटा दिया जाता है?

वहीं उन्होंने उज्जैन की शिप्रा नदी की सफाई को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, इस नदी की सफाई करने में 400 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, लेकिन इसके पानी को देखिए. अगर कोई भी नेता इस नदी का पानी पीएगा तो वह बेहोश हो जाएगा.

मालवा-निमाड़ अंचल में बीजेपी की खासी पकड़ मानी जाती है. इस वजह से प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे किसानों को अपने पाले में करने के लिए राहुल ने उनकी क्जमाफी का भी वादा कर दिया. राहुल ने कहा, मैं झूठे वादे नहीं करता. चुनाव के दस दिनों के भीतर ही कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे और अगर वह ऐसा करने में बहानेबाजी करते हैं तो प्रदेश का दूसरा मुख्यमंत्री किसानों का कर्ज माफ करेगा.

राहुल बीजेपी को हर मोर्चे पर टक्कर देने की कोशिश में हैं. चाहे वह बीजेपी का हिंदूत्व एजेंडा हो या राष्ट्रवाद का एजेंडा. उन्होंने देश के सैनिकों की स्थिति पर मौजूा सरकार को घेरते हुए पूछा, आपने आर्म्ड फोर्सेस के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया, जम्मू-कश्मीर को जला दिया, आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया.

राहुल की यह दो दिवसीय यात्रा है. इस दौरान वह कई जनसभाएं संबोधित करने वाले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi