कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मालवा निमाड़ के दौरे पर हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ राहुल मालवा निमाड़ के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. यहां महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मालवा-निमाड़ में मध्यप्रदेश की 66 विधानसभा सीटें ती हैं. इन सीटों पर सफल होने का सीधा मतलब मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से है. यही वजह है कि राहुल यहां बीजेपी को घेरने से चूकना नहीं चाहते थे. इसके लिए उन्होंने खासी तैयारी भी की थी.
राहुल गांधी ने अपने भाषण के हवाले से अभी चल रहे सीबीआई विवाद पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. गांधी ने कहा, किसी ने मुझसे कहा कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार हुआ था, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन सीबीआई जांच कैसे करेगी जब सीबीआई के डायरेक्टर को रात के दो बजे हटा दिया जाता है?
Someone told me that corruption took place in Kumbh Mela & there should be a CBI inquiry. How will CBI conduct inquiry when CBI director was removed at 2 am in the night?: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/rQXBDBjcUC
— ANI (@ANI) October 29, 2018
वहीं उन्होंने उज्जैन की शिप्रा नदी की सफाई को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, इस नदी की सफाई करने में 400 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, लेकिन इसके पानी को देखिए. अगर कोई भी नेता इस नदी का पानी पीएगा तो वह बेहोश हो जाएगा.
Rs 400 crore was spent on cleaning Shipra river but look at this water. If a minister drinks this water, he will fall unconscious: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain #MadhyaPradesh pic.twitter.com/I7JjQCmrTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
मालवा-निमाड़ अंचल में बीजेपी की खासी पकड़ मानी जाती है. इस वजह से प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे किसानों को अपने पाले में करने के लिए राहुल ने उनकी क्जमाफी का भी वादा कर दिया. राहुल ने कहा, मैं झूठे वादे नहीं करता. चुनाव के दस दिनों के भीतर ही कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे और अगर वह ऐसा करने में बहानेबाजी करते हैं तो प्रदेश का दूसरा मुख्यमंत्री किसानों का कर्ज माफ करेगा.
I don't make fake promises. Within 10 days of the elections, Chief Minister of Congress party will waive off the loans of farmers in Madhya Pradesh. And if the CM will make excuses, another Chief Minister of Congress will waive the loans: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain pic.twitter.com/DzUItITqLd
— ANI (@ANI) October 29, 2018
राहुल बीजेपी को हर मोर्चे पर टक्कर देने की कोशिश में हैं. चाहे वह बीजेपी का हिंदूत्व एजेंडा हो या राष्ट्रवाद का एजेंडा. उन्होंने देश के सैनिकों की स्थिति पर मौजूा सरकार को घेरते हुए पूछा, आपने आर्म्ड फोर्सेस के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया, जम्मू-कश्मीर को जला दिया, आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया.
Aapne armed forces ke liye kya kiya? Panchayati Raj khatam kardiya, Jammu & Kashmir ko jala diya, atankwaadiyon ke liye darwaza khol diya : Rahul Gandhi in Ujjain, Madhya Pradesh pic.twitter.com/6CNqUrjPgU
— ANI (@ANI) October 29, 2018
राहुल की यह दो दिवसीय यात्रा है. इस दौरान वह कई जनसभाएं संबोधित करने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.