वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है. राहुल ने जेटली पर पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को देश से बाहर भागने में मदद करने का आरोप लगाया है.
सोमवार को उन्होंने ‘अरुण जेटली इस्तीफा दो’ हैशटैग से ट्वीट किया, 'अरुण जेटली की बेटी चोर मेहुल चौकसी के पे-रोल पर थीं. इस दौरान उनके वित्त मंत्री पिता मेहुल चौकसी की फाइल पर बैठ गए (दबा ली) और उसे देश से बाहर भागने दिया. अरुण जेटली की बेटी को आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट नंबर 12170500316 से पैसा प्राप्त होता था.'
Arun Jaitlie’s daughter was on the payroll of thief Mehul Choksi. Meanwhile her FM daddy sat on his file & allowed him to flee.
She received money from ICICI a/c no: 12170500316It’s sad that media has blacked out this story. The people of India won’t. #ArunJaitlieMustResign
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2018
छत्तीसगढ़ दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मीडिया ने इस खबर को जगह नहीं दी, लेकिन भारत की जनता चुप नहीं बैठेगी.
#WATCH Congress President Rahul Gandhi in Raipur says, "Mehul Choksi deposited money in Finance Minister Arun Jaitley's daughter's bank account." pic.twitter.com/6pXSxyDKzz
— ANI (@ANI) October 22, 2018
दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि जेटली की बेटी और दामाद दोनों को मेहुल चोकसी के फर्म से 24 लाख रुपए रिटेनरशिप के रूप में मिला. पार्टी ने सवाल उठाया, इस देश में जितने भी भगोड़े हैं उनकी वकालत करने के लिए वही लोग सामने क्यों आते हैं जो सत्ता से जुड़े हैं?
अरुण जेटली की बेटी और दामाद दोनों वकील हैं.
बैंक फ्रॉड करने वाली कंपनी की वकालत के लिए मेहुल चोकसी की फर्म ने वित्त मंत्री की बेटी और दामाद की फर्म को भाड़े पर रखा;
इस देश में जितने भी भगोड़े हैं उनकी वकालत करने के लिये वही लोग सामने क्यों आते हैं जो सत्ता से जुड़े हैं? #ArunJaitlieMustResign pic.twitter.com/VRXZeT7mtq— Congress (@INCIndia) October 22, 2018
मेहुल चोकसी पर क्या हैं आरोप?
कारोबारी मेहुल चोकसी पर अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को अंजाम देने का आरोप है. 2018 के शुरूआत में जब यह महाघोटाला सामने आया तो उससे पहले मामा-भांजा की यह जोड़ी विदेश भाग गई थी.
जांच एजेंसियों का घेरा कसने के बाद मेहुल चोकसी ने पिछले दिनों करोड़ों की रकम चुकाकर कैरेबियन द्वीप समूह के देश एंटीगा की नागरिकता खरीद ली थी. भारत सरकार ने एंटीगा सरकार से भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की अर्जी दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.