नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के अगले दिन ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री पर जम कर हमला किया. उन्होंने राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में पांच मिनट भी राफेल सौदे पर बात नहीं की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि आखिर क्यों ये डील एचएएल से छीन कर अनिल अंबानी को दे दी गई. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जब भारत को तत्काल इन विमानों की जरूरत है तो भी अभी तक एक भी विमान भारत की जमीन पर क्यों नहीं उतरा है.
R Gandhi: There are no. of holes in Rafale story. Last time PM listened to my speech & gave a long speech later, where he didn't talk for even 5 minutes on Rafale. He doesn't have guts to come to Parliament to confront, Defence Min hides behind AIADMK MPs and PM hides in his room pic.twitter.com/qvGgqlPoxW
— ANI (@ANI) January 2, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष के इन आरोपों का खंडन जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया तो गांधी ने अपने तर्क में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का एक ऑडियो टेप चलाने की इजाजत मांगी लेकिन प्रमाणिकता का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने इसे चलाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.
जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो राहुल गांधी ने फिर से राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. इस फैसले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र भी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में जेपीसी बनाने से इनकार नहीं किया है. इसी के साथ उन्होंने इस मामले में एक बार फिर से जेपीसी जांच कराने की मांग की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.