live
S M L

भ्रष्टाचार के सवाल पर घर बैठ जाते हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

देश की छवि खराब करने के बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा फाउंडेशन इतना मजबूत है कि कोई इमेज खराब नहीं होगी. मुझसे सवाल पूछ जाता है तो मुझे जवाब देना पड़ता है.'

Updated On: Jan 13, 2019 05:38 PM IST

FP Staff

0
भ्रष्टाचार के सवाल पर घर बैठ जाते हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दुबई में हैं. वहां उन्होंने न्यूज 18 इंडिया से खास बात की. देश की छवि खराब करने के बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा फाउंडेशन इतना मजबूत है कि कोई इमेज खराब नहीं होगी. मुझसे सवाल पूछ जाता है तो मुझे जवाब देना पड़ता है.'

पीएम पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, 'भ्रष्टाचार के सवाल पर प्रधानमंत्री जी घर बैठ जाते हैं, लेकिन मैं तो जवाब देता हूं. सच्चाई है कि इस वक्त भ्रष्टाचार हो रहा है.' सीबीआई विवाद पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं में बहुत अधिक दखल दिया जा रहा है. गांधी ने कहा कि जिस तरीके से सरकार ने सीबीआई चीफ पर कार्रवाई की, उससे साफ है कि उनके हाथ राफेल मामले से जुड़े ऐसे सबूत लग गए थे, जिन्हें सरकार बाहर नहीं लाने देना चाहती थी.

इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन और 2019 के लिए कांग्रेस के रोड मैप पर भी बात की.

सबरीमाला मंदिर पर क्या बोले राहुल गांधी

इससे पहले उन्होंने यह स्वीकार किया कि केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर उन्होंने अपनी राय बदल ली है. मंदिर में मासिक धर्म के उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश का खुले तौर पर समर्थन कर चुके राहुल गांधी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के तर्क भी गलत नहीं हैं.

राहुल ने कहा, 'मैंने दोनों ही तर्क सुने हैं. शुरुआत में इस मुद्दे पर मेरी राय आज से अलग थी. केरल की जनता की बात सुनने के बाद मुझे दोनों ही तर्क उचित नजर आते हैं. मुझे यह तर्क भी उचित लगता है कि परंपराओं को संजोकर रखा जाना चाहिए और यह तर्क भी कि महिलाओं को समान अधिकार मिलने चाहिए.'

(न्यूज 18 के लिए अरुण सिंह की रिपोर्ट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi