गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपना आखिरी दांव लगाने को तैयार है. दोनों पार्टी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. ट्विटर पर सवालों की कड़ी में गुरूवार को राहुल ने पीएम मोदी से नौवां सवाल पूछा है.
ये सवाल किसानों की हालत पर है. उनके मुताबिक न ही किसानों के कर्ज माफ किए गए. न ही उन्हें फसल का सही दाम दिया गया. उन्हें फसल बीमा राशि भी नहीं दी गई और न उनके लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया गया.
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल:न की कर्ज़ माफ़ी न दिया फसल का सही दाम मिली नहीं फसल बीमा राशि न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम
खेती पर गब्बर सिंह की मार छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार
PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 7, 2017
राहुल ने आगे लिखा कि खेती पर गब्बर सिंह (जीएसटी) का बहुत बुरा असर हुआ है, किसानों की जमीन छीन ली गई है.
इससे पहले राहुल गांधी ने आठवें सवाल को रूप में कुपोषण को मुद्दा बनाया था. उन्होंने लिखा कि गुजरात में 39 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से शिकार हैं. प्रति 1000 में 33 नवजात की मौत हो जा रही है. मोदी जी बताएं कि इसके लिए कौन जिम्मेवार है.
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-8वाँ सवाल:39% बच्चे कुपोषण से बेज़ार हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव डाक्टरों का घोर अभाव
भुज में 'मित्र' को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 6, 2017
मंगलवार को महंगाई, शिक्षा, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और न्याय पर भी सवाल पूछ चुके हैं. महंगाई को लेकर पूछे गए सवाल को कैल्कुलेशन की गलतियों के चलते डिलीट कर दिया गया था.
इस ट्वीट के बाद राहुल सोशल मीडिया ट्रोल्स के शिकार हो गए थे. राहुल ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और लिखा कि वो इंसान हैं और उनसे गलतियां हो सकती हैं.
राहुल गांधी पीएम मोदी से गुजरात में बीजेपी की 22 सालों की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर हर दिन एक सवाल पूछ रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.