live
S M L

अल्मोड़ा में राहुल गांधी : नोटबंदी ने गरीबों पर चोट की

अल्मोड़ा में राहुल गांधी ने नोटबंदी पर एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा

| December 23, 2016, 04:18 PM IST

FP Staff

0

Dec 23, 2016

  • 16:29(IST)

    आईएनसी इंडिया नाम से पार्टी के ट्वीटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया, मोदी जी, आपको मेरा जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, लेकिन इन कागजों की जांच करवाओ: राहुल गांधी

  • 16:25(IST)

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'बच्चन जी की फिल्म का गाना था "आपका  (मोदी जी) तो लगता है बस यही सपना, राम-राम जपना, गरीब का माल अपना": राहुल गांधी

  • 16:12(IST)

    उन्होंने अगला ट्वीट किया, 'हम जानना चाहते हैं कि स्विस बैंक वाले चोर कौन हैं, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार उनका नाम सदन में रखे.'

  • 16:11(IST)
  • 16:11(IST)

    दूसरा ट्वीट किया गया, 'नोटबंदी के कारण 100 लोगों से ज्यादा की मृत्यु हुई. 2 मिनट 100 लोगों की याद में संसद में हमें खड़े होने नहीं दिया.'

  • 16:11(IST)
  • 16:10(IST)

    राहुल ने ट्वीट किया, 'मोदीजी ने गरीब पर ज़बरदस्त चोट मारी है, बशीर बद्र के शब्दों में-
    'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, 
    तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में' 

  • 16:09(IST)

    राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए.

  • 16:08(IST)

    रैली के दौरान ही राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'नोट बंदी एक आर्थिक डकैती है, मोदीजी ने गरीबों पर निशाना लगाया है.'

  • 16:05(IST)

    कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, रिजर्व बैंक आफ ​इंडिया अब रिवर्स बैंक आफ इंडिया बन गया है. नोटबंदी के बाद 43 दिन में 126 बार नियम बदले गए.

  • 16:00(IST)

    आक्रामक कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चौतरफा हमले कर रही है. दिल्ली कांग्रेस के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया 'मोदी जी का है बस यही सपना, राम राम जपना, गरीब का माल अपना' 

  • 15:53(IST)

    राहुल गांधी ने सहारा और बिड़ला प्रकरण का भी जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप ​दोहराया. 

  • 15:50(IST)

    पहले कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे. बाद में कहने लगे कि यह कदम आतंकवाद खत्म करने के लिए है. फिर नकली नोट पर आ गए. दो दिन बाद आतंकवादियों के पास दो हजार के नकली नोट मिले. फिर इससे भी पलट गए कि नोटबंदी नकली नोट के खिलाफ नहीं है. 

  • 15:47(IST)

    मोदी जी ने कहा 50 दिन का समय दीजिए. लेकिन आप देख लीजिएगा छह महीने तक कुछ भी नहीं ठीक होगा. आपके पैसे से ही 50 परिवारों का आठ लाख करोड़ माफ होगा जैसे एक लाख 40 हजार करोड़ माफ हो गया. 

  • 15:46(IST)

    अगर 24 हजार की लिमिट नहीं लगाई जाती तो आपका पैसा बैंक में फंसता? नहीं फंसता. अगर 2000 का नोट एटीएम से निकलता तो तो आपका पैसा बैंक में फंसता? नहीं फंसता. अगर बैंक से पैसा निकलता तो आपका पैसा बैंक में फंसता? नहीं फंसता. मोदी जी यही चाहते थे कि आपका पैसा ज्यादा से ज्यादा बैंक में फंसा रहे. 

अल्मोड़ा में राहुल गांधी : नोटबंदी ने गरीबों पर चोट की
0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi