कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डाटा चोरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने आरोप लगाया कि नमो एप से भारतीय नागरिकों का डेटा और जानकारियां चोरी हो रही हैं.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप (नमो) को साइन करते हैं तो मैं आपसे जुड़ी सभी जानकारी अपने दोस्तों (अमेरिकी कंपनी) को दे देता हूं.'
Hi! My name is Narendra Modi. I am India's Prime Minister. When you sign up for my official App, I give all your data to my friends in American companies.
Ps. Thanks mainstream media, you're doing a great job of burying this critical story, as always.https://t.co/IZYzkuH1ZH— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात फ्रेंच रिसर्चर इलियट एल्डरसन के हवाले से कही, जिन्होंने आरोप लगाया था कि जिन लोगों ने भी नरेंद्र मोदी ऐप को डाउनलोड किया उनसे जुड़ी सूचना को बिना यूजर की इजाजत के अमेरिका की कंपनी 'क्लीवर टैप' को दे दिया जाता है.
बीजेपी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को तकनीक के बारे में जानकारी नहीं है. पार्टी ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर राहुल गांधी और कांग्रेस लोगों का ध्यान कैंब्रिज एनालिटिका डाटा चोरी मामले से भटकाना चाहते हैं.
Rahul Gandhi truly shows why he and his party have zero knowledge of technology. All they can do is scare the masses about technology while they continue to steal data using his ‘Brahmastra’ of Cambridge Analytica.
— BJP (@BJP4India) March 25, 2018
पार्टी ने कहा कि इस एप (नमो एप) के जरिए प्रधानमंत्री अपने फैन्स और देशवासियों से संवाद कायम करते हैं.
Narendra Modi App is a unique App, which unlike most Apps, gives access to users in ‘guest mode’ without even any permission or data. The permissions required are all contextual and cause-specific.
— BJP (@BJP4India) March 25, 2018
Narendra Modi App provides a platform for millions of his fans and party cadre to connect directly with the Prime Minister. It is a ‘one of its kind’ App which enables unprecedented engagement and interactivity with PM.
— BJP (@BJP4India) March 25, 2018
दरअसल बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर ब्रिटेन की डाटा कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाओं लेने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने गुजरात चुनावों को प्रभावित करने के लिए ब्रिटिश एनालिटिका की सेवाएं लीं.
कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए कहा कि क्या बीजेपी ब्रिटिश एनालिटिका और भारत में इसकी पार्टनर ओवेलेनो बिजनेस इंटेलीजेंस के खिलाफ केस दर्ज करेगी.
भारत सरकार ने फेसबुक यूजर्स के डाटा चोरी मामले में कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजकर 31 मार्च तक इस पर जवाब मांगा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.