नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि 'मोदी जी केवल 3000 से 5000 लोगों के लिए काम कर रहे हैं.' सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे ढांचा विकास को लेकर उनकी प्राथमिकताएं गलत हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन चलाने के लिए व्यस्त हैं, जो कुछ हजार लोगों के लिए उपयोगी होगी, जबकि रेल सुरक्षा तंत्र को विकसित करने की जरूरत है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी रविवार को कानपुर के निकट एक रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के मद्देनजर की, जिसमें 141 लोगों की मौत हो गई है.
राहुल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'रेलवे की आधारभूत संरचना में सुधार की जरूरत है. मोदी जी ने बुलेट ट्रेन के बारे में बातें कीं. उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये लागत आने के बारे में बताया. लेकिन ध्यान गलत जगह है. यह सुरक्षा और आम लोगों की सुविधाओं और यात्रा समय दो घंटे से घटा कर एक घंटा करने पर होना चाहिए.'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा, 'मोदी जी केवल 3000 से 5000 लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने संसद में बुलेट ट्रेन के बारे में बताया, रेल अवसंरचनाओं के रखरखाव और सुरक्षा के बारे में क्यों नहीं बोला?'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.