संसद में बजट सत्र का आज यानी 13 फरवरी को आखिरी दिन है. ऐसे में आज कई बिल संसद में पेश हो सकते हैं. इस बीच आज Rafale Deal पर कैग (CAG) की रिपोर्ट भी पेश हो सकती है. इस पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आज हम जानेंगे कि उस रिपोर्ट में क्या है. लेकिन उन्होंने (केंद्र) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सीलबंद लिफाफे में पहले ही बता दिया है कि उनका इरादा क्या है. उन्होंने SC में कहा था कि कीमतों में कोई घोटाला नहीं है.
Mallikarjun Kharge on CAG report on Rafale deal to be presented before Parliament today: Today we will come to know what is in that report. But they have already told SC what their intention is, in a sealed envelope. On its basis, they said in SC that there's no scam in prices. pic.twitter.com/fCJU0GU86B
— ANI (@ANI) February 13, 2019
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आप देख सकते हैं कि केंद्र पूर्वाग्रह के साथ काम कर रही है, जो पहले ही फैसला ले चुके हैं. इसलिए इस रिपोर्ट का कोई मूल्य नहीं है. उन्होंने कहा वो आदमी जो सौदे के दौरान नेगोशिएटर था, अब रिपोर्ट तैयार कर रहा है.
Mallikarjun Kharge, Congress: You can see that they (centre) are prejudiced who have already made a decision, so this report holds no value. Secondly, there is a conflict of interest. The man who was then a negotiator is now preparing the report. https://t.co/WA0X2bmC6D
— ANI (@ANI) February 13, 2019
राहुल गांधी ने भी लगाया आरोप
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल डील में बिचौलिया बता चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा था, राफेल डील में एक ईमेल सामने आया है, जिससे साफ है कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के मिडिल मैन का काम किया. राहुल गांधी ने कहा था, इस ईमेल में इस ईमेल में एयरबस के एक एग्जीक्यूटिव ने लिखा है कि अनिल अंबानी ने राफेल डील साइन होने से 10 दिन पहले ही फ्रांस रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी.
न्यूज 18 को के मुताबिक CAG की रिपोर्ट दो अलग-अलग खंडों में तैयार की गई है. रिपोर्ट को नाम दिया गया है- 'एयर एक्विजिशन'.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.