live
S M L

राफेल मुद्दे पर राहुल ने PM मोदी और रक्षा मंत्री पर फिर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लोकसभा की शुक्रवार की कार्यवाही का एक वीडियो शेयर कर कहा, 'रक्षा मंत्री संसद में दो घंटे तक बोलीं, लेकिन मेरे 2 आसान सवालों का जवाब नहीं दे सकीं'

Updated On: Jan 05, 2019 11:44 AM IST

FP Staff

0
राफेल मुद्दे पर राहुल ने PM मोदी और रक्षा मंत्री पर फिर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2 घंटे तक बोलीं, लेकिन उन्हें मेरे पूछे 2 आसान सवालों के जवाब नहीं दिए.

राहुल ने शनिवार को ट्विटर पर लोकसभा की शुक्रवार की कार्यवाही का एक संक्षिप्त वीडियो शेयर कर कहा, 'रक्षा मंत्री संसद में दो घंटे तक बोलीं, लेकिन मेरे 2 आसान सवालों का जवाब नहीं दे सकीं.'

2 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा, 'इस वीडियो को देखिए और शेयर करिए. यह सवाल हर भारतीय को प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों से पूछने दीजिए.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, 'HAL से अनुबंध छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को किसने दिया? क्या नए सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आपत्ति थी?'

शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राफेल मामले की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी.

बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में राफेल सौदे पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दो घंटे से ज्यादा समय तक बोलीं थी. उन्होंने इस सौदे की बारीकियों पर बात करते हुए कांग्रेस पर इस सौदे को अनावश्यक रूप से लटकाने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी करारा जवाब भी दिया था.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi