live
S M L

राफेल विवाद: कांग्रेस ने पूछा- पर्रिकर के बेडरूम में कौन से राज बंद हैं?

राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को घेरने की कोशिश की

Updated On: Jan 02, 2019 02:10 PM IST

FP Staff

0
राफेल विवाद: कांग्रेस ने पूछा- पर्रिकर के बेडरूम में कौन से राज बंद हैं?

राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है. जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया गया है. ऑडियो में कथित रूप से राणे ने कहा है कि राफेल की जानकारी पर्रिकर के बेडरूम में बंद है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'गंभीर रूप से अस्वस्थ गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का ये कहना कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि राफेल की सभी फाइलें उनके पास हैं. उनके बेडरूम में, उनके फ्लैट में हैं. ये टेप आज इस बात की पुष्टि करता है कि राफेल में हर तरफ गड़बड़झाला है और चौकीदार ही इसके लिए जिम्मेदार है.'

सुरजेवाला ने पूछा कि मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल डील से जुड़े कौन से राज बंद हैं. पर्रिकर के कमरे में आखिर ऐसे कौन से राज दफन हैं.

वहीं कांग्रेस के ऑडियो क्लिप को लेकर राणे ने कहा है कि ऑडियो टेप झूठा है. कांग्रेस इस स्तर तक नीचे गिर गई है कि उसने कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए झूठा टेप बनवाया है. पर्रिकर ने कभी भी राफेल या फिर किसी अन्य दस्तावेज का जिक्र नहीं किया है. मैंने उनसे इस मामले की आपराधिक जांच कराने को कहा है.

इससे पहले नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर भी कांग्रेस ने निशाना साधा था. पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'न जमीनी हकीकत की दरकार, न किए हुए वादों से सरोकार, जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कार.' उन्होंने दावा किया, 'नोटबंदी, 'गब्बर सिंह टैक्स', बैंक फ्रॉड, काला धन वालों की मौज, हर खाते में 15 लाख, राफेल का भ्रष्टाचार, महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, किसान पर मार, अच्छे दिन वादे से देश भुगत रहा है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi