राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार तल्ख तेवर अपना रखे हैं. राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने मिलकर देश की सेना पर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का सर्जिकल स्ट्राइक किया है. मोदी जी, आपने देश के शहीद सैनिकों के खून (बलिदान) का अपमान किया है.'
The PM and Anil Ambani jointly carried out a One Hundred & Thirty Thousand Crore, SURGICAL STRIKE on the Indian Defence forces. Modi Ji you dishonoured the blood of our martyred soldiers. Shame on you. You betrayed India's soul. #Rafale
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2018
वहीं जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने भी राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भी तंज भरे लहजे में ट्वीट कर कहा, 'मित्रों, राफेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार और भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का?'
मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं?
अगर पूँजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??#ModiRafaleLiesExposed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 21, 2018
राहुल और लालू का यह ट्वीट शुक्रवार को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के एक फ्रेंच अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में राफेल सौदे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे के बाद आया है. ओलांद ने इसमें कहा था कि भारत सरकार ने अरबों डॉलर के इस सैन्य सौदे (डिफेंस डील) में फ्रेंच कंपनी (डसाल्ट एविएशन) को साझीदार के तौर पर एक खास कंपनी का नाम आगे बढ़ाया था.
ओलांद के इस खुलासे पर फ्रांस की सरकार ने फौरन टिप्पणी करते हुए कहा कि राफेल फाइटर जेट डील में वह किसी भी तरह से भारतीय साझेदार को चुनने में शामिल नहीं था. सरकार ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारत की किसी भी फर्म को चुनने की आजादी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.