राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर बुधवार को सीएजी (कैग) से मुलाकात की है.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल थे. मीटिंग के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'हमने सीएजी को राफेल सौदे में हुई अनियमितताओं से जुड़े जरूरी दस्तावेजों के साथ विस्तृत ज्ञापन सौंपा है. उम्मीद है कि इसकी विस्तार से जांच कराई जाएगी.'
We submitted a detailed memorandum along with enclosures which very clearly establishes irregularities in Rafale purchase. We hope that the matter will be looked into by CAG: Anand Sharma after meeting of Congress delegation with Comptroller and Auditor General of India (CAG) pic.twitter.com/mUGMap4VZc
— ANI (@ANI) September 19, 2018
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चाहे कोई कैग और सीवीसी के पास जाए या नहीं लेकिन उनका संवैधानिक कर्तव्य पूरे सौदे और उसके सभी दस्तावेजों की जांच करना है.
राफ़ेल घोटाले में हमारी माँग बिलकुल स्पष्ट है कि एक Joint Parliamentary Committee बनाई जाये, जो कि इस पूरे मामले की जाँच करें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये। pic.twitter.com/TJDHxZmOXm
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 18, 2018
मंगलवार को ही पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने यूपीए से कम कीमत पर राफेल विमान खरीदने के सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि अगर यह सच है तो सरकार कीमतों का खुलासा क्यों नहीं कर रही. सौदे की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) से जांच की मांग दोहराते हुए एंटनी ने कहा कि अगर यह सौदा सस्ते में हुआ है तो सरकार ने 126 की जगह केवल 36 विमान ही क्यों खरीदे हैं?
What the UPA paid for 126 aircraft, Mr. Modi paid for 36 aircraft. I challenged Mr. Modi to answer my questions, but he couldn't look into my eyes- just like how he can't look into the eyes of people of AP: Congress President @RahulGandhi #SwagathamRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) September 18, 2018
हालांकि, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि इस सौदे से जुड़ी सभी जानकारियां संसद में पहले ही पेश की जा चुकी हैं.
एयर चीफ मार्शल राफेल विमानों को बता चुके हैं देश के लिए जरूरत
बता दें कि वायुसेना प्रमुख बिरेंदर सिंह धनोआ ने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में राफेल लड़ाकू विमानों को देश के लिए जरूरत बताया था. उन्होंने राफेल डील को बेहतरीन करार दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों और रूस के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस-400 उपलब्ध कराकर वायुसेना की शक्ति में इजाफा किया है.
By providing the #Rafale and S-400, the government is strengthening the Indian Air Force to counter the short falls of our depleting numbers: Birender Singh Dhanoa, Air Force Chief in Delhi pic.twitter.com/kUesqUuMNr
— ANI (@ANI) September 12, 2018
राफेल डील को लेकर कांग्रेस के क्या हैं आरोप?
कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार ने फ्रांस के साथ जिस राफेल लड़ाकू विमान की डील की थी, उसे मोदी सरकार 3 गुना कीमत में खरीद रही है. कांग्रेस का आरोप है कि नई डील में किसी भी तरह की तकनीक ट्रांसफर की बात नहीं हुई है.
राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों और संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल मामले में देश से झूठ बोलने और सौदे में भारी भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.