live
S M L

MLA सुखपाल खैरा ने छोड़ी AAP, कहा- विचारधारा, सिद्धांतों से भटक गई है पार्टी

खैरा ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, 'अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का जिस विचारधारा और सिद्धातों को लेकर गठन हुआ था उससे वो पूरी तरह भटक गई है'

Updated On: Jan 06, 2019 01:28 PM IST

FP Staff

0
MLA सुखपाल खैरा ने छोड़ी AAP, कहा- विचारधारा, सिद्धांतों से भटक गई है पार्टी

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है. वरिष्ठ वकील एच.एस फुल्का के बाद अब आप के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने पार्टी छोड़ दी है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार खैरा ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, 'अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का जिस विचारधारा और सिद्धातों को लेकर गठन हुआ था उससे वो पूरी तरह भटक गई है.'

खैरा के इस कदम के बाद समझा जा रहा है कि वो अगले कुछ दिनों में अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान सकते हैं.

बता दें कि सुखपाल खैरा पूर्व में पंजाब के नेता विपक्ष रह चुके हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वो आप के टिकट पर भोलाथ से विधायक चुने गए थे.

खैरा आप नेतृत्‍व से पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे. बीते साल नवंबर में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह कहते हुए बिगुल फूंक दिया था कि 'अरविंद केजरीवाल किसी भी आंतरिक पार्टी लोकतंत्र को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. वो सच सुनना नहीं चाहते. उन्हें वो लोग पसंद नहीं हैं जो पंजाब के बारे में बात करते हैं. सिर्फ इसलिए कि हरियाणा में चुनाव का माहौल है, उनका पूरा ध्यान हरियाणा में शिफ्ट हो गया है.'

इस बगावत के बाद सुखपाल सिंह खैरा को आप पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi