पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देश में हर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सिद्धू ने कहा, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश में पेट्रोल के दाम अभी सबसे निचले स्तर पर हैं. लेकिन हमारे यहां सरकार तेल पर लगातार टैक्स बढ़ाती जा रही है. सरकार तेल कंपनियों को पूरा फायदा पहुंचा रही है. सरकार कहती कुछ है लेकिन करती कुछ और है.'
In Pakistan & Bangladesh, prices of petrol are the least today. But here government keeps adding taxes. They are giving all the benefits to the fuel companies. The govt says something else & does something else: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on fuel price hike. (30.09.2018) pic.twitter.com/U8bzhPWOW5
— ANI (@ANI) October 1, 2018
पिछले कुछ महीनों से लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं तेल के दाम
दरअसल देश में तेल के दाम पिछले कुछ महीनों से लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं. आज यानी सोमवार को भी इसमें वृद्धि हुई है. पेट्रोल 24 पैसे जबकि डीजल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.73 रुपए जबकि डीजल 75.09 रुपए की दर से बिक रहा है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.73 per litre (increase by Rs 0.24) & Rs 75.09 per litre (increase by Rs 0.30), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 91.08 per litre (increase by Rs 0.24) & Rs 79.72 per litre (increase by Rs 0.32), respectively. pic.twitter.com/5WwFpIcbDk
— ANI (@ANI) October 1, 2018
तेल की कीमतें बढ़ने की वजह क्या है?
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. ओपेक देशों के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में यह उछाल आया है.
सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की महंगाई और डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत को जिम्मेदार बता रही हैं.
सोमवार को एक डॉलर का मूल्य गिरकर 72.91 रुपया हो गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.