पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में 9.80 लाख किसानों का कृषि कर्ज माफ करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों का दो लाख रुपए तक का फसली कर्ज माफ कर दिया. जबकि, इससे अधिक कर्ज वाले किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है.
In a major step towards farm loan waiver, will give complete waiver for small, marginal farmers (upto 5 acres). This is just the beginning!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 19, 2017
Punjab:1.5 lakh marginal farmers with loans of over Rs. 2 lakhs, also given relief of Rs 2 Lakhs
— ANI (@ANI_news) June 19, 2017
राज्यपाल के अभिभाषण पर कैप्टन ने किसान और उद्योगों के लिए कई नई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने पंजाब से ट्रक यूनियन को खत्म कर दिया है. साथ ही उद्योग को पांच रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने की भी घोषणा की.
Have frozen power tariff @ Rs. 5/unit for existing & new industries, need to revive industry, new policy will be announced by July-end.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 19, 2017
कैप्टन अमरिदर सिंह ने पांच एकड़ वाले छोटे किसानों के दो लाख रुपए तक के फसली ऋण की माफी से 8.75 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा. जबकि, दो लाख से ज्यादा कर्ज वाले किसानों को दो लाख तक कर्ज माफी से 1.5 लाख किसान को इसका फायदा होगा.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जिन किसानों ने कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या की है, उनके कर्ज का बोझ सरकार उठाएगी.
सरकार ने खुदकुशी करने वाले किसानों के लिए मुआवजे की रकम तीन से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है. विपक्ष के नेता एचएस फूलका ने सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में पूरा कर्ज माफ करने की बात कही थी, जबकि कृषि कर्ज किसानों का एक छोटा सा हिस्सा है.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की आंसर-की जारी करेगा; आंसर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है