कांग्रेस ने रविवार को अमरिंदर सिंह को औपचारिक तौर पर पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया है. अमरिंदर ने बाद में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर से मुलाकात की और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया.
अमरिंदर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ‘हमने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है. शपथ ग्रहण 16 मार्च को होगा.’
अमरिंदर दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन रहे हैं. वह 2002 से 2007 तक भी पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके साथ कुछ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
शपथ ग्रहण तक प्रकाश सिंह बादल होंगे मुख्यमंत्री
नवनिर्वाचित विधायकों ने अमरिंदर को विधायक दल का नेता चुनने के लिए रविवार को बैठक की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नए नेता पर निर्णय के लिए अधिकृत किया गया. इसके बाद पार्टी महासचिव आशा कुमारी ने इस बारे में राहुल को फोन पर जानकारी दी.
आशा कुमारी ने बाद में विधायकों को सूचित किया कि राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह का नाम विधायक दल के नेता के रूप में प्रस्तावित किया है, और इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने एक मत से हाथ उठाकर अमरिंदर को अपना नेता चुन लिया.
इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल पिछले 10 सालों से बीजेपी के सहयोग से सत्ता में थी. लेकिन इस चुनाव में इस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है.
राज्यपाल ने नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का बादल से आग्रह किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.