अंतिम बार बादल की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने अपनी एक बैठक में विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की ताकि नई विधानसभा के गठन का मार्ग प्रशस्त हो.
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि अकाली नेता अपने बेटे और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साथ राजभवन गए और राज्यपाल को त्यागपत्र सौंपा.पांच बार के मुख्यमंत्री रहे बादल ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह को हराकर अपनी लांबी सीट बरकरार रखी है. वैसे अमरिंदर ने अपना पारंपरिक गढ़ पटियाला सीट बचा लिया.Whatever they (Congress) will do will come in front of you: Parkash Singh Badal after tendering his resignation pic.twitter.com/qHWQgDihKL
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन तीसरे स्थान पर चला गया तथा वह 117 सदस्यीय सदन में महज 18 सीटें ही जीत पाया. अकाली दल को 15 सीटें मिली जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी महज तीन सीट ही जीत पाई. आम आदमी पार्टी को 20 सीटें मिलीं.
कांग्रेस 77 सीटें जीत गई है जो दो तिहाई बहुमत से महज एक कम है. इस तरह दस साल का बादल शासन समाप्त हो गया.
इससे पहले बादल ने मंत्रिमंडल की बैठक की जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ.
राज्यपाल से भेंट के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘मैं कांग्रेस की जीत पर कैप्टन को बधाई देता हूं. ढेर सारा विकास करने के बाद भी अकाली की हार क्यों हो गयी, हम इस पर आत्ममंथन करेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.