पंजाब में आज यानी रविवार को नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं. राज्य में नई सरकार आने के 8 महीने बाद यह चुनाव हो रहे हैं. इस साल की शुरूआत में पंजाब की जनता ने कांग्रेस सरकार को बहुमत दिया था, इसलिए यह चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. नगर निकाय के लिए 17 दिसंबर को वोटिंग होगी, इसके साथ उसी दिन वोट की गिनती भी होगी.
17 दिसंबर को वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. पंजाब में तीन नगर निगम अमृतसर, पटियाला और जालंधर के लिए करीब 925 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
नगर निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. इसमें कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.
इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 3200 पोलिंग स्टेशन बनाएं हैं. इसमें से 756 पोलिंग स्टेशन अकेले अमृतसर में, 563 जालंधन और 254 पटियाला में हैं.
बरमनाला में 13, बठिंडा में 15, फिरोजपुर में 19, फतेहगढ़ साहिब में 13, होशियारपुर में 13, कपूरथला में 37, लुधियाना में 70, मोगा 35, मनसा में 13, मुक्तसर साहिब में 11, पठानकोट में 11, संगरूर में 52, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन में 13 पोलिंग स्टेशन लगाए गए हैं.
पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन चुनावों के लिए 8,000 चुनाव आयोग का स्टाफ और 15,500 पुलिस के जवान पोलिंग स्टेशन की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.
पंजाब चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव में निगमों के उम्मीदवारों को 2,50,000 रुपए अधिकतम व्यय सीमा तय है. वहीं नगर परिषद के क्लास-1 उम्मीदवारों के लिए 2,25,000 रुपए की अधिकतम व्यय सीमा तय की गई है.
क्लास-2 के नगर परिषद उम्मीदवारों के लिए 1,40,000 रुपए की अधिकतम सीमा तय की गई है. नगर परिषद के क्लास-3 उम्मीदवारों के लिए 1,20,000 अधिकतम व्यय राशि की सीमा है. वहीं नगर पंचायत के किसी भी वार्ड के उम्मीदवार के लिए 80,000 रुपए व्यय सीमा है.
हालांकि चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वोटर्स लिस्ट में भी नए नाम शामिल किए जा चुके हैं, लेकिन जिन भी उम्मीदवारों के नाम वोटर्स लिस्ट शामिल नहीं हुए हैं. तो वह अपना नाम वोटिंग के अंतिम दिन तक सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं.
Punjab: Visuals of preparation from Amritsar ahead of civic polls to be held in the state. Elections in 3 municipal corporations - Amritsar, Jalandhar & Patiala and 32 municipal councils & Nagar Panchayats will be held in the state tomorrow. pic.twitter.com/yOc46kUxbQ
— ANI (@ANI) December 16, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 17, 2017
पटियाला के वार्ड नंबर 37 में एक बूथ पर खराबी के चलते दोबारा होगी वोटिंग. वहीं वार्ड नंबर 14 पर काउंटिंग जारी है.
अमृतसर में कुल 96 में से कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी-अकाली दल को 12 और अन्य को 4 पर जीत मिली है.
वहीं जालंधर की बात करें तो कांग्रेस ने कुल 85 सीटों में से 69 पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. जबकि अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब नगर निकाय में कांग्रेस की जीत पर ट्वीट कर कहा 'हमें पंजाब नगर निकाय चुनाव में समर्थन देने के लिए मैं तहे दिल से पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. कांग्रेस की जीत का सीधा इशारा हमारी पॉलिसी की जीत और विपक्ष के झूठे प्रचार की हार है.'
जालंधर
कांग्रेस- 66
बीजेपी- 12
अन्य- 2
अमृतसर-
कांग्रेस- 69
बीजेपी- 12
अन्य- 4
आम आदमी पार्टी का बुलबुला फूट गया है. अकाली दल गलत बातें करके अपनी मजाक उड़वा रहे हैं. पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई कि उन्होंने अपना संयम नहीं खोया. पंजाब के लोगों ने विकास के नाम पर वोट डाला: सुनील जाखड़ (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस)
आने वाले समय में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं रहेगा. यह एक हवा की तरह आई थी जो अब बहकर आगे चली गई है: अमरिंदर सिंह
चुनावों के नतीजे बहुत अच्छे हैं. हम शुक्रगुजार हैं. इससे बेहतर नतीजे नहीं हो सकते. तीन निगम में हमने सभी में भारी जीत हासिल की: कैप्टन अमरिंदर सिंह (मुख्यमंत्री, कांग्रेस)
लोकतंत्र के ढांचे को बरकरार रखेंगे. हमें वादे निभाने की वजह से वोट मिले. पिछले 9 महीने से सूबे को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं: अमरिंदर सिंह
जालंधर नगर निगम: 80 में से 66 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा. बीजेपी ने 12 और 1 एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीत. इसमें सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी को लगा है. आप को इसमें एक भी सीट हासिल नहीं हुई है.
पार्टी की बढ़त पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत मनाई. इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा 'पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी ने पहली जीत का स्वाद लिया है.'
अब तक घोषित नतीजों में कांग्रेस को भारी बढ़त. पटियाला नगर निगम में एकतरफा जीत की ओर कांग्रेस.
जालंधर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा. पटियाला नगर निगम पर भी कांग्रेस का कब्जा. अमृतसर नगर निगम में कांग्रेस को भारी बढ़त.
तीनों नगर निगम में कांग्रेस को भारी बढ़त. कांग्रेस की जीत पर सोमवार को अमरिंदर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा चुनावों में जीत ने कांग्रेस के कामों पर मुहर लगा दी.
अमृतसर-
कांग्रेस- 37
बीजेपी- 9
--------------------
जालंधर-
कांग्रेस- 40
बीजेपी- 8
----------------
पटियाला-
कांग्रेस-17
बीजेपी- 0
कांग्रेस ने धक्काशाही के साथ जीत दर्ज की. चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभाई. ये लोकतंत्री के नहीं 'डंडातंत्र' के नतीजे हैं: विजय सांपला
पटियाला नगर निगम: वार्ड नंबर 55 से अकाली दल की जीत. भोगपुर नगर पंचाय पर कांग्रेस का कब्जा.
दोपहर 3 बजे तक अमृतसर में 42% वोटिंग हुई.
अमृतसर: कांग्रेस ने राजासांसी की सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज की.
जालंधर नगर निगम: वार्ड नंबर 26, 31, 36, 19 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड नंबर 40 पर जीते बीजेपी उम्मीदवार
लुधियाना: कांग्रेस ने माछीवाड़ा के वार्ड नंबर 3, 5, 6, 9, 10, 11 और 13 पर दर्ज की जीत वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने वार्ड नंबर 7 पर जीते.
माछीवाड़ा: वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय उम्मीदवार जीते.
इंडिआया के वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस जीती. नरोट जरनैल सिंह नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा
नरोट की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत. अमलोह वार्ड नंबर 9 से अकाली उम्मीदवार जीते
पठानकोट के वार्ड नंबर 6 से जीती कांग्रेस. मोगा के वार्ड नंबर 1 में भी कांग्रेस उम्मीदवार की जीत.
घग्गा: वार्ड नंबर 11 से बीजेपी उम्मीदवार की जीत. दिड़बा के वार्ड नंबर 1, 4, 10 से कांग्रेस जीती
दिड़बा के वार्ड नंबर 10 से भी कांग्रेस ने जीत हासिल की. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब में नगर निकाय के लिए वोटिंग हुई थी. इसके बाद वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है. कई वार्ड के नतीजे घोषित भी हो गए हैं. भीखी के वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
राजासांसी: वार्ड नंबर-7 से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत. धर्मकोट: वार्ड नंबर-1 से भी कांग्रेस उम्मीदवार जीते
पंजाब के दिरबा से आम आदमी पार्टी से विधायक हरपाल चीमा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है.
पटियाला में नगर निकाय चुनाव रद्द कर दिया गया है. यह फैसला बूथ कैप्चरिंग और महिला पर हमले को देखते हुए लिया गया है. पंजाब में शांति के लिए मुख्यमंत्री आगे आए. यह बहुत दुखद है कि मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रनीत कौर की गृह नगर में लोकतंत्र की हत्या हुई है- प्रेम सिंह चंदूमाजरा (सांसद, अकाली दल)