कांग्रेस ने पंजाब नगर निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल की है. इसके अलावा कांग्रेस ने तीनों नगर निगम भी बीजेपी-अकाली दल से झटक लिए हैं. हालांकि इस जीत को पंजाब के स्थानीय नेता इसे राहुल गांधी की जीत बता रहे हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसे सरकार की पॉलिसी की जीत बताई है.
अमृतसर में कुल 96 में से कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी-अकाली दल को 12 और अन्य को 4 पर जीत मिली है.
जालंधर में कांग्रेस ने कुल 85 सीटों में से 69 पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. जबकि अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.
पटियाला में कांग्रेस ने सभी सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस को 60 में से 59 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि पटियाला में अन्य किसी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है. यहां के वार्ड नंबर 37 के एक बूथ पर EVM में गड़बड़ी के चलते दोबारा चुनाव होंगे.
इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बुरी खबर है. इन चुनावों में आप का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. तीनों निगम की बात करें तो आप को एक वार्ड पर जीत हासिल हुई. जबकि इस साल के शुरू में हुए चुनाव में आप का प्रदर्शन काफी अच्छा था. राज्य में आप ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी.
इन चुनावों ने कांग्रेस के काम पर मुहर लगा दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पंजाब के लोगों को शुक्रिया अदा किया है. अमरिंदर ने कहा कि यह जीत साफ करती है कि जनता ने हमारी पॉलिसी को पास किया है और विपक्ष के झूठे प्रचार को नकारा है.
My heartfelt thanks to people of Punjab for turning out in huge numbers to support the Congress in MC, Nagar Panchayat & Council elections. The sweeping victory for @INCPunjab is a clear vindication of our policies and a defeat of the Opposition’s false propaganda.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 17, 2017
वहीं अपनी हार पर बोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा 'यह पूरी तरह संयोजित बूथ कैप्चरिंग थी. हमने चुनाव आयोग से कहा था कि वे हमारे उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. 20% उम्मीदवार नॉमिनेशन फाइल नहीं कर पाए. कुछ के नामांकन रद्द हो गए और कुछ उम्मीदवार गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया.'
It was organised booth capturing. We told EC that they are not letting our candidates file nominations. 20% candidates weren't able to file nominations, some nominations were rejected & some candidates were arrested but state EC did nothing:Sukhbir Badal, SAD on #PunjabCivicPolls pic.twitter.com/X3Tr0rsZzY
— ANI (@ANI) December 17, 2017
नतीजे काफी रोचक रहे. काउंटिंग की शुरुआत से ही कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी. इन नतीजों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी खुशी जाहिर की है. अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे सिद्धू ने तो पहले ही कह दिया था कि उनकी पार्टी इन चुनावों में जीत दर्ज कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को तोहफा देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह पहली जीत है जो राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चखी.
#PunjabCivicPolls Congress workers celebrate as the party leads in Amritsar Municipal Corporation election, Navjot Singh Sidhu says "this is the first victory that Rahul Gandhi has tasted as Congress President, third victory in our Captain's turban" pic.twitter.com/fHEBKF2WXd
— ANI (@ANI) December 17, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.