live
S M L

पंजाब में अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों, विधायकों के नाम चमकाने पर लगाया बैन

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर एक ठोस कदम उठाया है.

Updated On: Apr 15, 2017 08:27 AM IST

FP Staff

0
पंजाब में अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों, विधायकों के नाम चमकाने पर लगाया बैन

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर एक ठोस कदम उठाया है. उन्होंने आदेश जारी कर विधायकों और मंत्रियों के नाम शिलान्यास और उद्घाटन की पट्टियों पर लिखवाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हाल ही में अमरिंदर की कैबिनेट के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक स्कूल प्रिंसिपल को उद्घाटन के समय लगाए गए पत्थर पर उनका नाम तीसरे स्थान पर रखने को लेकर सस्पेंड करने की धमकी दे रहे थे.

माना जा रहा है मंत्री की इस हरकत के बाद ही पंजाब सीएम ने इस तरह का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को गुरुवार को नाभा में स्थित गवर्नमेंट सेकेंड्री स्कूल (गर्ल्स) की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था.

इसके बाद उद्घाटन के समय पर लगाए गए पत्थर पर अपना नाम तीसरे स्थान पर देख वह भड़क गए और प्रिंसिपल को फटकार लगाने लगे. वहीं इस नए बिल्डिंग प्रोजेक्ट की लागत करीब एक करोड़ रुपए थी, जोकि किसी ट्रस्ट ने दी है.

इस घटना के सामने आने के बाद पंजाब सीएम ने अपने मंत्रियों और विधायकों से जनता से बीच विनम्र बर्ताव रखने को कहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi