पंजाब की सत्ता से दस साल तक दूर रहने के बाद कांग्रेस ने इस बार शानदार वापसी की और 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीट हासिल की. इसके साथ ही राज्य में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन की एक दशक पुरानी सरकार का पटाक्षेप हो गया तथा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी दिल्ली जैसा कोई करिश्मा दोहराने में विफल रही.
सत्ता विरोधी लहर का पुरजोर फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर दिया. कांग्रेस ने 77 सीट पर जीत हासिल की जो दो तिहाई बहुमत से सिर्फ एक सीट कम है. पार्टी ने दूसरी बार ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले 1992 के चुनावों में पार्टी को 87 सीट मिली थी.
इसके अलावा कांग्रेस ने अमृतसर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की.
शिअद की करारी हार को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि वह कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
अकाली दल 15 सीटों पर जीत हासिल की है. शिअद..भजपा गठबंधन राज्य चुनावों में तीसरे स्थान पर रहा जबकि आप सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभरी.
राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आप को 20 सीटें मिली हैं. आप की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. यह आंकड़ा अरविंद केजरीवाल के सौ सीट जीतने के दावे से बहुत दूर रह गया.
अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट पर आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह को 52,407 मतों के अंतर से पराजित किया.
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह को 22,770 मतों के अंतर से पराजित किया.
बादल ने कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह को बधाई दी और उनको पूरे सहयोग देने का विश्वास दिलाया.
उन्होंने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल पार्टी की हार के कारणों पर विचार करेगी.’’ जीत से उत्साहित अमरिंदर सिंह ने पूरा समर्थन देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 12, 2017
पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए आज कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह को बधाई दी.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने माना कि पंजाब में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को दो बार के सत्ता विरोधी लहर का खामियाजा भुगतना पड़ा.
पंजाब में 0.7 प्रतिशत यानी 108,471 वोटरों ने नोटा का विकल्प चुना.
रविवार को इस्तीफा देंगे प्रकाश सिंह बादल.
आप के एचएस फूलका ने दाखा सीट जीती. उन्होंने मनप्रीत सिंह अयाली को 4169 वोटों से हराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी. साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी.
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट, जनता का फैसला सर माथे पे.
पंजाब मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, हम हार के कारणों की पड़ताल करेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे 2017: राहुल पंजाब में होते तो वहां भी हारती कांग्रेस
यूपी और उत्तराखंड में साफ हो जाने के बाद कांग्रेस के लिए ये जीत राहत जैसी है. लेकिन इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की रणनीतियों और राहुल गांधी की भूमिका पर बात करने की जरूरत है. पूरी खबर पढ़ें
आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात है कि वह दूसरे नंबर पर रहेगी. उसकी 22 सीटें आ सकती हैं.
कांग्रेस का सीटों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब वह 78 सीटों पर आगे है जिसमें 26 वह जीत चुकी है.
यूपी में सीएम पद के मुख्य दावेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से चुनाव जीत गए हैं.
लंबी सीट से पंजाब के वर्तमान सीएम प्रकाश सिंह बादल जीत गए, कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे.
चुनाव आयोग से आधिकारिक रूप से घोषित नतीजे
आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के कंपरपाल सिंह, भदौर से आम आदमी पार्टी के प्रीमल सिंह धौला, भोलाथ से आप के सुखपाल सिंह खैरा, चब्बेवाल से डॉ राज कुमार, फतेहगढ़ साहिब से कुलजीत सिंह नागरा (कांग्रेस), जालंधर वेस्ट से कांग्रेस के सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना सेंट्रल से सुरिंदर कुमार (कांग्रेस) जीते
अमृतसर सेंट्रल: ओम प्रकाश सोनी कांग्रेस आगे
अमलोह: रणदीप सिंह कांग्रेस आगे
आदमपुर: पवन कुमार टीनू एसएडी आगे
अजनाला: हरपरताप सिंह कांग्रेस आगे
कांग्रेस के विधायक दल की बैठक रविवार को दोपहर दो बजे होगी. इसमे आधिकारिक तौर से अगले मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.
पंजाब में कांग्रेस ने खोला जीता का खाता, आनंदपुर साहिब के कंवरपाल सिंह जीते.
पंजाब में कांग्रेस तो जश्न मनाने की तैयारी में है लेकिन सस्पेंस इस बात पर है कि दूसरे स्थान किसको मिलेगा- बीजेपी-अकाली गठबंधन को या आम आदमी पार्टी को
आम आदमी पार्टी बठिंडा, मंसा, भदौर और महल कलां सीट से आगे है. गिद्दरबाहा से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग जबकि मजीठा से अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया आगे हैं. अबोहर से बीजेपी के अरुण नारंग आगे हैं.
पंजाब में कांग्रेस बहुत आगे है. उसको फिलहाल 69 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि अकाली दल-कांग्रेस को 27 सीटों पर बढ़त हासिल है. पहली बार चाल ठोक रही आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे है.
जलालाबाद से सुखबीर सिंह बादल आगे चल रहे हैं, जबकि भगवंत मान तीसरे नंबर पर हैं.
अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू आगे हैं.
पंजाब में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 61 सीटों पर आगे है. शिरोमणि अकाली दल - बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी 24 पर ही आगे है. एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
पंजाब के भीतर अकाली-बीजेपी गठबंधन हार की कगार पर खड़ा दिख रहा है. पंजाब के भीतर इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेत़ृत्व में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. आप भी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, एक्जिट पोल के उलट अकाली-बीेजेपी गठबंधन थोड़ा बेहतर दिख रही है.