जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा है. महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा आतंकवादी हमले के विरोध में रेलवे पटरियों को जाम कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी शनिवार सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर रेलवे पटरियों पर पहुंचे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन के चलते इस रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई.
#WATCH Mumbai: Police baton charge to disperse protesters at Nallasopara railway station, protesting against #PulwamaAttack. Some protesters were demonstrating at railway tracks of the station earlier today affecting services. Services now resumed at Virar, Nallasopara&Bhayandar pic.twitter.com/lKJ4kuKoX7
— ANI (@ANI) February 16, 2019
पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कई प्रदर्शनकारियों ने नालासोपारा में पटरियों को जाम कर दिया है जिसके कारण नालासोपारा और उसके आगे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. GRP, RPF लोगों को मनाने, पटरियां खाली कराने और ट्रेन सेवा बहाल करने के प्रयास कर रही है.’
पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविंदर भाकर ने बताया कि प्रदर्शन सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ जब लोग रेलवे पटरियों पर आए और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. उन्होंने कहा, ‘नालासोपारा और विरार स्टेशनों के बीच ट्रेन नहीं चल रही है जबकि वसई से चर्चगेट के बीच सेवाएं सामान्य हैं. प्रदर्शनरत भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को बुलाया गया है.’
Several protesters have blocked the tracks at Nallasopara due to which train movement has been affected at Nallasopara & beyond. GRP, RPF are making efforts to convince the people & evacuate the tracks & normalize the train movement. @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) February 16, 2019
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही आतंकवादी और आतंकवादी समूहों को शरण देने के लिए पड़ोसी देश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.
हालांकि दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे रेलवे ट्रैक को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया गया जिसके बाद यहां ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया.
Tracks at Nallasopara have been cleared of the protesters & trains are now running up to Virar & beyond. #WRUpdates @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) February 16, 2019
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकवादी हमले हुआ था. इस टेरर अटैक में देश के बहादुर 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे. बाद में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.