पंजाब के विधायक अपनी एक महीने की सैलरी पुलवामा हमले में शहीदों के परिवार वालों को देंगें. इस बात की घोषणा सोमवार को की गई. दरअसल पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी एक महीने की सैलरी पुलवामा शहीदों के परिवारों को देने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है. लिहाजा यह राशि शहीदों के परिजनों तक पहुंचाई जाएगी.
Economic Times के मुताबिक इनफोसिस फाउंडेशन ने भी शहीदों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं CREDAI ने भी शहीदों के परिवार को 2BHK के फ्लैट्स देने का ऐलान किया है.
10 हजार रुपए आजीवन पेंशन देने का ऐलान
इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान कुलविंदर सिंह के परिवार के लिए 12 लाख रुपए मुआवजे के अलावा शहीद के माता-पिता को आजीवन 10 हजार रुपए महीने पेंशन दी जाएगी. सीएम अमरिंदर ने कुलविंदर के परिवार से मुलाकात की थी और यह घोषणा की थी कि लोकल स्कूल और लिंक रोड का नाम शहीद कुलविंदर के नाम पर रखा जाएगा.
14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं.
वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा हमले पर बयान को लेकर भी पंजाब विधानसभा में काफी हंगामा हुआ. अकालीदल और बीजेपी के नेताओं ने जमकर सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं अकाली दल ने पंजाब विधानसभा में इमरान खान का चमचा सिद्धू हाय हाय के नारे लगाए. वहीं सिद्धू भी भड़क गए और उन्होंने भी मजीठिया को डाकू कह दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.