कांग्रेस ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक पदार्पण की घोषणा करके राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है. यूं तो प्रियंका गांधी के राजनीति में शामिल होने की अटकलें हमेशा लगाई जाती रही हैं लेकिन कांग्रेस ने प्रियंका को अचानक से पूर्वी उत्तर प्रदेश के महासचिव और प्रभार का पद देकर सबको अवाक कर दिया है.
प्रियंका के इस पॉलिटिकल एंट्री पर हर पार्टी से कोई न कोई प्रतिक्रिया मिली है. चुनावी रणनीतिकार और अब जनता दल यूनाइटेड के नेता प्रशांत किशोर ने भी प्रियंका का राजनीति में स्वागत किया है. प्रशांत किशोर ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए काम करते हुए प्रियंका गांधी के साथ काम किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत की गाथा लिख चुके प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में प्रियंका की एंट्री को बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल डेब्यू कहा है.
प्रशांत ने ट्वीट किया, 'भारतीय राजनीति में अब तक का बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल डेब्यू आखिरकार हो गया. जहां लोग एक तरफ इस फैसले के वक्त, उनकी भूमिका और पोजिशन पर बहस कर रहे हैं, मेरे लिए असली खबर ये है कि वो आखिरकार राजनीति में आने को तैयार हो गईं.'
One of the most awaited entries in Indian politics is finally here! While people may debate the timing, exact role and position, to me, the real news is that she finally decided to take the plunge! Congratulations and best wishes to Priyanka Gandhi.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 23, 2019
उन्होंने प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं भी दीं. प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव के साथ काम किया था. कहा गया था कि कांग्रेस के यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का फॉर्मूला इन्हीं दोनों का था.
अलग-अलग पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम कर चुके प्रशांत किशोर ने भी पिछले साल राजनीति में एंट्री की थी. वो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हुए थे. अब वो पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. यानी उनकी हैसियत पार्टी में दूसरे नंबर की है. उन्हें नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.