live
S M L

प्रियंका गांधी ने 16 घंटे की बैठक के बाद कहा-मोदी की टक्कर राहुल गांधी से

Priyanka Gandhi ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है

Updated On: Feb 13, 2019 10:41 AM IST

FP Staff

0
प्रियंका गांधी ने 16 घंटे की बैठक के बाद कहा-मोदी की टक्कर राहुल गांधी से

लोकसभा चुनावों से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लोकसभा चुनावों में अपनी पूरी एनर्जी झोंक दी है. मंगलवार से लेकर बुधवार सुबह 5 बजे तक प्रियंका गांधी ने लगातार 16 घंटे तक की बैठक की. इस बैठक में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. प्रियंका गांधी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और इस बार नरेंद्र मोदी की टक्कर सीधे राहुल गांधी से है.

प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पूर्व की कमान थमा कर एक बहुत ही अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश राजनीतिक तौर पर सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी इस बात को बखूबी समझती है. शायद यही वजह है कि वो चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.

बैठक खत्म करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा, मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं. 'मैं लोगों की राय सुन रही हूं. आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है.'

वहीं अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ पर पहली बार प्रिंयका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'ये चीजें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही हूं'

न्यूज 18 के मुताबिक प्रियंका गांधी से जब ये पूछा गया कि  क्या उनका मुकाबला पीएम मोदी से होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझसे नहीं, उनका मुकाबला राहुल जी से होगा. राहुल लड़ तो रहे हैं.'

वहीं मंगलवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने लखनऊ और उन्नाव के बीच मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय नेताओं से कहा, 'गुटबाजी खत्म करो'.

इससे पहले सोमवार को प्रियंका ने अपने रोड शो के जरिए राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों की शुरुआत की थी. इस रोड शो में भले प्रियंका ने कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बड़े भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने जरूर घोषणा कर दी कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi