2019 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री हो गई है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा वो पार्टी की महासचिव बनाई गई हैं.
Priyanka Gandhi Vadra appointed Congress General Secretary for Uttar Pradesh East. pic.twitter.com/rkl57AFVzw
— ANI (@ANI) January 23, 2019
प्रियंका फरवरी के पहले हफ्ते में यह पद संभालेंगी.
प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने पर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि उन्हें काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को भले पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई हो लेकिन इसका प्रदेश भर में असर पड़ेगा.
Senior Congress leader Motilal Vohra on Priyanka Gandhi Vadra appointed Congress General Secretary for Uttar Pradesh East: The responsibility given to Priyanka ji is very important. This will not only have an effect on eastern Uttar Pradesh but also other regions. pic.twitter.com/kYWCHBOEzP
— ANI (@ANI) January 23, 2019
प्रियंका वैसे लंबे वक्त से अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र क्रमश: रायबरेली और अमेठी में प्रचार करती रही हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसलों में भी उनकी सहमति होती है. लेकिन सक्रिय राजनीति में उनकी पहली बार एंट्री हुई है.
कांग्रेस के प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने के फैसले को 2019 लोकसभा चुनाव के संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी लंबे समय से प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग करते रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर उन लोगों की तरफ से उन्हें राजनीति में लाने की मांग वाले पोस्टर और बैनर लगाए जाते रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 23, 2019
लखनऊ में कांग्रेस के दफ्तर में प्रियंका गांधी के पोस्टर हाथ में लिए समर्थकों की भीड़.
लखनऊ में कांग्रेस के दफ्तर में प्रियंका गांधी के पोस्टर हाथ में लिए समर्थकों की भीड़.
जनता दल युनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने प्रियंका को राजनीति में उतरने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारतीय राजनीति में यह एक बहुप्रतीक्षित फैसला था. लोग इसकी टाइमिंग, निश्चित भूमिका और पद को लेकर बहस कर सकते हैं. मगर मेरे लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि उन्होंने आखिरकार राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया.
राहुल ने कहा कि बीजेपी ने पूरा उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव होगा कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में मायावती और अखिलेश यादव से अच्छे रिश्ते बनाकर चुनाव में बीजेपी को हराने उतरेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस बैकफुट पर नहीं खेलेगी. उन्होंने कहा कि हमने गुजरात में भी बैकफुट पर नहीं खेला और हम उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही करेंगे
मेरी बहन कर्मठ है, सक्षम है. मुझे बहुत खुशी है कि वो अब हमारे साथ काम करंगी. प्रियंका के राजनीति में आने के फैसले से बीजेपी घबराई हुए है: राहुल गांधी
प्रियंका के चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसका फैसला प्रियंका गांधी को ही करना है
राहुल गांधी ने प्रियंका को प्रभारी बनाने पर कहा कि उन्होंने प्रियंका को केवल दो महीने के लिए नहीं भेजा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन सौंपा है
प्रियंका गांधी के कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में उतरने पर बीजेपी ने इसे वंशवाद की राजनीति करार दिया है. बीजपी नेता संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह पूर्व निर्धारित फैसला है. वो परिवार को ही पार्टी मानते हैं जबकि बीजेपी पार्टी को अपना परिवार मानती है. कांग्रेस ने ऐसा कर मान लिया है कि राहुल गांधी असफल हो गए हैं
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, इससे कांग्रेस को न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि समूचे देश में फायदा होगा. प्रियंका विदेश से लौटने के बाद 1 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार संभालेंगी
शिवसेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी पर फैसला लेने में देरी कर दी
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनके राजनीति में उतरने पर बधाई दी है. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने बधाई देते हुए कहा, 'जीवन के हर मोड़ पर आपके साथ हूं.' बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा इस वक्त विदेश में हैं
प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने पर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि उन्हें काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को भले पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई हो लेकिन इसका प्रदेश भर में असर पड़ेगा
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया है. पार्टी की तरफ से उन्हें महासचिव बनाया गया है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है