कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार अब प्रियंका सीतामढ़ी-भदोही से मिर्जापुर सड़क मार्ग से पहुंचेंगी. इसके बाद प्रियंका कार से ही विंध्याचल जाएंगी. विंध्याचल में दर्शन पूजन के बाद कार से ही कंतित शरीफ दरगाह में चादर पेश करेंगीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 19, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश की है. इस पर प्रियंका ने हमला करते हुए कहा कि 'रिपोर्ट कार्ड और प्रमोशन वगैरह तो सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. मैं लोगों से मिली हूं लोग बहुत दिक्कत में हैं.'
प्रियंका ने भदोही के सीता समाहित स्थल पर जाकर पूजा-अर्चना भी की.
भदोही पहुंचीं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'वो कहते हैं कि हमने 70 सालों में क्या किया? अब इस तर्क की भी एक्सपायरी डेट होती है. वो अब बताएं कि उन्होंने पिछले पांच सालों में क्या किया है.'
प्रियंका गांधी के मिर्ज़ापुर दौरे के पहले ही विंध्यवासिनी मंदिर और दरगाह पर एसपीजी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि प्रियंका के कार्यक्रम में करीब एक घंटे की देरी हो सकती है. लगभग 11 बजे तक प्रियंका गांधी मंदिर पहुंच जाएंगी.
वकीलों के एक समूह ने सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिये जाने का अनुरोध किया गया है. पत्र में दावा किया गया है कि प्रियंका ईसाई हैं और सनातन धर्म के प्राचीन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए.