बुधवार को कांग्रेस पार्टी के संगठन में किए गए बदलावों के बाद देश भर की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है. एक तरफ प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह की उमंग पैदा की है. तो वहीं बीजेपी ने उन पर परिवारवाद का एक और उदाहरण पेश करने का आरोप लगाया है.
प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और एआईसीसी का महासचिव बनाया जाना साथ ही मध्य प्रदेश की राजनीति से निकाल कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया जाना, कांग्रेस को राज्य में बढ़त दिला सकता है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि संगठन में किए गए ये बदलाव साफ दिखलाते हैं कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की विफलता को कबूल कर लिया है.
बुधवार को कांग्रेस पार्टी में किए गए बदलावों पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'यह पूर्व निर्धारित फैसला है, कांग्रेस सिर्फ एक परिवार को ही बढ़ावा देना चाहती है. वो परिवार को ही पार्टी मानते हैं जबकि बीजेपी पार्टी को अपना परिवार मानती है. कांग्रेस ने ऐसा करके मान लिया है कि राहुल गांधी असफल हो गए हैं.'
Sambit Patra, BJP on #PriyankaGandhiVadra appointed Congress General Secretary for East UP: Expected, to promote dynasty is what Congress is all about. They consider family as the party while BJP considers party as the family. Congress has accepted that Rahul Gandhi Ji has failed pic.twitter.com/NlTdF2LmxS
— ANI (@ANI) January 23, 2019
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन के कई वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को एआईसीसी महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.