कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के बारे में बिहार सरकार के एक मंत्री के विवादित बयान को लेकर बीजेपी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की बौखलाहट और महिला विरोधी सोच को दिखाता है.
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद विनोद नारायण झा ने जो बयान दिया है वो बीजेपी की महिला विरोधी सोच का एक और उदाहरण है.’
उन्होंने दावा किया, ‘बीजेपी में प्रधानमंत्री से लेकर उनके मंत्री और उनके मुख्यमंत्रियों से लेकर उनके सांसद-विधायक तक, विरोधी पार्टियों की महिला नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि उनका प्रमोशन होता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’ प्रियंका ने कहा, ‘यह पूरी तरह हार के कगार पर खड़ी बीजेपी की बौखलाहट और खिसियाहट को दिखाता है.’
RJD leader Tejashwi Yadav on Bihar Minister Vinod Narayan Jha's statement on Priyanka Gandhi Vadra,'Votes can't be won on basis of beautiful faces': Nitish Kumar Ji is running institute where he trains to abuse&make excuses, his Cabinet Ministers &spokespersons are trained there. pic.twitter.com/OQVGzPtV0Z
— ANI (@ANI) January 25, 2019
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक संस्थान चला रहे हैं जहां वे गाली देने और बहाने बनाने की ट्रेनिंग देते हैं. उनके कैबिनेट मंत्रियों और प्रवक्ताओं को वहां ट्रेनिंग दी जाती है.
प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने पर झा ने विवादित बयान दिया और कहा, ‘वोट खूबसूरत चेहरों के आधार पर नहीं मिलते हैं. इसके अलावा वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिन पर जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. वह बहुत सुंदर हैं लेकिन इससे उलट उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.’
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.