लोकसभा चुनावों से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने में लगे हैं. मेरा बूथ-सबसे मजबूत के नारे के तहत मोदी हर राज्य में मौजूद पार्टी के छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बात संवाद कर रहे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री हटकाननगाले, कोल्हापुर, माधा,सातारा और साऊथ गोवा के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi interacting with booth workers from Hatkanangale, Kolhapur, Madha, Satara & South Goa. #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/eUdEK5iE9O
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, त्याग, समर्पण, मेहनत, समाजसेवा, देशभक्ति इन सबके लिए एक ही शब्द है - 'कार्यकर्ता'. कार्यकर्ता के अंदर ये सारी बातें आ जाती है. पिछले कई महीनों से देश के अलग-अलग स्थानों के कार्यकर्ताओं से मेरा 'NaMo app' के माध्यम से बातचीत हुई है. कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है.
त्याग, समर्पण, मेहनत, समाजसेवा, देशभक्ति इन सबके लिए एक ही शब्द है - 'कार्यकर्ता'। कार्यकर्ता के अंदर ये सारी बातें आ जाती है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/Rz5CA50ThR pic.twitter.com/3ChukaLBTG
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
पिछले कई महीनों से देश के अलग-अलग स्थानों के कार्यकर्ताओं से मेरा 'NaMo app' के माध्यम से बातचीत हुई है। कार्यकर्ताओं के संघर्ष, पार्टी और देश को आगे ले जाने के लिए रात दिन एक करने की तैयारी देख कर बहुत संतोष होता है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
मैंने सभी जगह एक बात सामान्य देखी थी वो है - बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जज़्बा, ईमानदारी, मेहनत और मज़बूती के साथ खड़े रहने की ताक़त. चुनौती को ही चुनौती देने का मिजाज.
सभी जगह एक बात सामान्य देखी थी वो है - भाजपा के कार्यकर्ताओं का जज़्बा, ईमानदारी, मेहनत और मज़बूती के साथ खड़े रहने की ताक़त। चुनौती को ही चुनौती देने का मिजाज : पीएम श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/Rz5CA50ThR pic.twitter.com/LLG06toZdI
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
बीजेपी का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छी छवि होती है
ये कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है जिससे बीजेपी बहुत कम समय में 2 संसद सदस्यों की संख्या से 282 सदस्यों तक पहुंची. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छी छवि होती है, लोगों से उसका एक कनेक्ट होता है. लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख -दुख में काम आने वाला व्यक्ति है.
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चाहे नया हो या पुराना, उसे लेकर लोगों में एक अच्छा Impression होता है, लोगों से उसका एक Connect होता है। लोगों को उस पर भरोसा होता है की यह सुख -दुःख में काम आने वाला व्यक्ति है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
मोदी ने कहा, महाराष्ट्रा में बीजेपी बढ़ते ही जा रही है, पंचायत से लेकर हर जगह. जो पार्टियां काम नहीं करती, उनके कार्यकर्ता को तो यह चैलेंज ही नहीं रहती कि वो सरकार के किस काम को गिनाए. लेकिन जब केंद्र से लेकर राज्य तक हमारी सरकार ने इतने काम किए हों तो बीजेपी के एक एक कार्यकर्ताओं के सामने चुनौती आ जाती है कि वो इतने काम कैसे गिनाएं.
ऐसे में हमें अपनी सफलताओं और सफल योजनाओं को एक प्लान के तहत बताना चाहिए. हम अलग-अलग तरीके से अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाए, अपने इलाके में हुई 1 से लेकर 100 तक सफल कामों की लिस्ट बना लें और फिर लोगों को इसके बारे में बताएं.
विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में जुटे विपक्षी जमावड़े और गठबंधन के आह्वान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने एक दूसरे के साथ गठबंधन किया है हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों के साथ गठबंधन किया है.महागठबंधन वाले वही लोग है जो बिना सोचे समझे देश के हर संवैधानिक संस्था को बदनाम करते है. कल कलकत्ता के जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे थे, उसी मंच से एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. आखिर सच्चाई कभी तो मुंह पर आ ही जाती है.
ये महागठबंधन एक अनोखा बंधन है।
ये बंधन नामदारों का बंधन है।ये बंधन भाई-भतीजेवाद का बंधन है।
ये बंधन भ्रष्टाचार और घोटालों का बंधन है।
ये बंधन नकारत्मकता का बंधन है।
ये बंधन अस्थिरता और असमानता का बंधन है : पीएम श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/CHLdJdqOnY
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
मोदी ने महागठबंधन के खिलाफ नारा देते हुए कहा, ये महागठबंधन एक अनोखा बंधन है. ये बंधन नामदारों का बंधन है. ये बंधन भाई-भतीजेवाद का बंधन है.ये बंधन भ्रष्टाचार और घोटालों का बंधन है. ये बंधन नकारत्मकता का बंधन है. ये बंधन अस्थिरता और असमानता का बंधन है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.