स्वीडन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ बैठक कर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर दस्तखत हुए.
#WATCH PM Modi and Swedish PM Stefan Lofven issue press statements in Stockholm https://t.co/MeqqVLdDh8
— ANI (@ANI) April 17, 2018
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, 'स्वीडन भारत के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में मजबूत साझेदार है. 2016 में मुंबई में हुए समिट में स्वीडन के प्रधानमंत्री बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल हुए थे.'
भारत के @makeinindia में स्वीडन शुरू से ही मजबूत भागीदार रहा है। 2016 में मुंबई में हमारे 'Make In India' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लवैन स्वयं बहुत बड़े business delegation के साथ शामिल हुए थे: PM @narendramodi pic.twitter.com/bB5WH7cTM9
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2018
उन्होंने कहा कि स्वीडन की यह मेरी पहली यात्रा है. भारत के किसी प्रधानमंत्री का बीते लगभग 30 साल में यह पहला स्वीडन दौरा है.
यह मेरी स्वीडन की पहली यात्रा है। भारत के प्रधानमंत्री की स्वीडन यात्रा लगभग तीन दशकों के अंतराल के बाद हो रही है: PM @narendramodi at the Joint Press Meet with @SwedishPM Stefan Löfven pic.twitter.com/5WNzoLqZaT
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज की हमारी बातचीत में सबसे प्रमुख थीम यही थी कि भारत के विकास से बन रहे अवसरों में स्वीडन किस प्रकार भारत के साथ 'विन-विन पार्टनरशिप' कर सकता है. इसके परिणामस्वरूप आज हमने एक इनोवेशन पार्टनरशिप (नवाचार भागीदारी) और ज्वाइंट एक्शन प्लान (संयुक्त कार्य योजना) पर समझौता किया है.
आज की हमारी बातचीत में सबसे प्रमुख थीम यही थी कि भारत के विकास से बन रहे अवसरों में स्वीडन किस प्रकार भारत के साथ 'win-win partnership' कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप आज हमने एक Innovation Partnership और Joint Action Plan पर सहमति की है: PM @narendramodi pic.twitter.com/Hg7It6YJyi
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2018
मोदी ने कहा कि हम अक्षय ऊर्जा, शहरी परिवहन और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर भी ध्यान दे रहे हैं. यह भारत के लोगों की जीवन की गुणवत्ता से जुड़े विषय हैं.
हम renewable energy, urban transport, waste management जैसे विषयों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो भारत के लोगों की quality of life से जुड़े विषय हैं: PM @narendramodi during talks with @SwedishPM Mr. Stefan Löfven pic.twitter.com/O7N7xL1BQC
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2018
द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने स्वीडन की टॉप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता में हिस्सा लिया. इसके बाद वो भारत और स्वीडन के पहले इंडिया-नोर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.
भारत और स्वीडन के अलावा इस सम्मेलन में 4 नोर्डिक देश डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे.
Talking trade and business ties...top CEOs interact with Prime Ministers @narendramodi and Stefan Löfven. Sweden remains a valued partner for the @makeinindia initiative. PM highlighted the various investment opportunities in India. pic.twitter.com/aj3srazu9k
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2018
प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन के अलावा नोर्डिक देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
इससे पहले, मंगलवार को स्टेफन लोफवेन ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था. एयरपोर्ट पर मौजूद अप्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री को देखते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.
PM @narendramodi reached Stockholm a short while ago, where he was welcomed by @SwedishPM Mr. Stefan Löfven.
Here are some pictures from the warm welcome for PM Modi by the Indian community in Stockholm. pic.twitter.com/C992DsaXd0— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.