प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में अपनी रैली के दौरान उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नोटबंदी के फायदे गिनाने के अलावा पिछले कुछ समय में उनकी सरकार की ओर से किए काम का भी प्रचार किया. पीएम ने चार धाम राजमार्ग परियोजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
नोटबंदी के फायदे गिनाए
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में नोटबंदी के फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर की रात 12 बजे से जाली नोट की काली दुनिया बंद पड़ गई. आतंकवाद, नक्सलवाद, कालेधन पर वार हुआ. ईमानदारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
125 करोड़े देशवासियों का रक्षा कवच
नोटबंदी से अच्छे-अच्छों की पोल खुली. रोज बेइमान लोग पकड़े जा रहे हैं. मोदी ने दावा किया कि कुछ लोग उनके खिलाफ हैं. अगर जनता का साथ मुझे नहीं मिलता तो पता नहीं यह मेरे साथ क्या-क्या करते.
In one stroke fake notes, terrorism, human trafficking, drug mafia were dealt with after #demonetisation announcement on Nov 8: PM Modi pic.twitter.com/YzHpp1NboB
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
कालेधन के साथ कालामन भी जाना चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है. काले धन के साथ कालामन भी जानी चाहिए. मुझे फीता काटने के लिए पीएम नहीं बनाया, काम करने के लिए बनाया है. वही काम कर रहा हूं. मेरी चौकीदारी से कुछ लोग परेशान हैं.
Humne faisla kar liya, varg 3 aur varg 4 mei interview nahi kiya jayega; jiska merit hoga, usko naukri zaroor mil jayegi: PM Modi pic.twitter.com/GHoZqvub4E
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
वन रैंक वन पेंशन
उत्तराखण्ड की रैली में पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि 40 साल से सेना के लोग इसकी मांग कर रहे थे. 2014 चुनाव के पहले यूपीए सरकार ने आनन-फानन में वन रैंक वन पेंशन के नाम पर केवल 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन सही मायने में लागू किया. अब तक 6600 करोड़ से ज्याद दिए.
For 40 long years our ex-servicemen were raising their demand for #OROP: PM @narendramodi
Watch LIVE https://t.co/hMlRpgrUU6— NDTV (@ndtv) December 27, 2016
हम राजनीति के लिए योजना नहीं बनाते
नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पहले राज्य सरकारों की लुभावनी घोषणाओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में शुरू की योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है लेकिन समाजनीति नहीं चल सकती, समाज का भला नहीं हो सकता है.
Every citizen of this country want to take their parents for #CharDham & they reserve some days due to fear of landslide: PM @narendramodi
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 27, 2016
पहाड़ का पानी और जवानी दोनो काम आएगी
प्रधानमंत्री ने कहा ऐसा उत्तराखण्ड बनाएंगे कि पहाड़ का पानी और जवानी दोनों यहां के काम आएगा. चारधाम हाईवे से रोजगार मिलेगा. इसस विकास होगा. सबसे बेहतरीन होगा चारधाम हाईवे. केदारनाथ त्रासदी में मरने वालों को श्रृद्धांजलि है यह हाइवे.
अपनी पीठ थपथपाई
पीएम ने बिजली के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहल की और 1000 दिनों में गांवों में बिजली लाएंगे. 12,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंच गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.