प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार 15 फरवरी को त्रिपुरा में आखिरी चुनावी रैली को संबोधित किया. इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की सत्ता में आसीन सीपीआई सरकार पर जम हमला किया. साथ ही जनता को भारी मात्रा में वोट डालने का निवेदन करते हुए पार्टी की योजनाओं से अवगत भी कराया. दरअसल त्रिपुरा में इसी महीने 18 फरवरी को मतदान होने हैं. जिसके संबंध में प्रधानमंत्री त्रिपुरा की जनता को संबोधित कर रहे थे. मोदी की त्रिपुरा जनसभा की पांच मुख्य बातें.
पांच खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की कम्यूनिस्ट पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा '3 तारीख के बाद त्रिपुरा की धरती पर कम्युनिस्टों का नामोनिशान नहीं रहेगा.'
मोदी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ते हुए कहा 'यहां की सरकार केंद्र की ओर से दिए गए पैसों को भी खर्च नहीं कर पाई. त्रिपुरा में अगर 100 रुपए खर्च होता है, तो उसमें से 80 रुपए केंद्र खर्च करती है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'इस बार त्रिपुरा में जो सरकार बनेगी वह सबसे कम उम्र वाली सरकार होगी. बीजेपी ने राज्य में सभी युवा उम्मीदवारों को मौका दिया है.'
बीजेपी की सरकार बनने के बाद त्रिपुरा के सभी सरकारी मुलाजिमों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा- पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब से गरीब के घर में मुफ्त बिजली दिए जाने की बात करते हुए कहा कि 2022 तक हिंदुस्तान के हर इंसान के पास अपना घर भी होना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.