प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को एक दिन के उत्तर प्रदेश (रायबरेली और प्रयागराज) दौरे पर जा रहे हैं. वो सबसे पहले यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली का दौरा करेंगे. 11 दिसंबर को देश के पांच राज्यों के आए चुनावी परिणाम के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Lucknow. He'll attend events later today in Raebareli and Prayagraj. pic.twitter.com/HtAPb1oR1J
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2018
प्रधानमंमत्री मोदी का यह कांग्रेस के परंपरागत गढ़ रायबरेली का पहला दौरा है. वो यहां मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वो जिले को तकरीबन 1100 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की भी सौगात देंगे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के 16 दिसम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 और https://t.co/jtwD1z6SKE पर। pic.twitter.com/DB5KgGrUX7
— BJP (@BJP4India) December 15, 2018
He will dedicate to the nation, inaugurate, or lay the Foundation Stone of various development projects. The Prime Minister will also address the gathering.
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2018
प्रधानमंत्री का यह दौरा इस लिहाज से काफी अहम है कि भारत की उच्च गुणवत्ता के रेल डिब्बों के विनिर्माण और निर्यात बाजार पर नजर है. रेलवे ने कुछ महीने पहले ही प्रस्ताव दिया था कि वह ऐसे देशों के लिए बुलेट ट्रेन के डिब्बे बनाने और निर्यात करने को इच्छुक है, जो तेज रफ्तार गलियारे का निर्माण कर रहे हैं. इस कारखाने को लेकर पहले ही कई देश अपनी रूचि दिखा चुके हैं. कोरिया, जापान, जर्मनी, चीन और ताइवान के अधिकारी कारखाने का दौरा कर चुके हैं.
The Prime Minister will visit Uttar Pradesh on December 16, 2018.
At Rae Bareli, PM will inspect the Modern Coach Factory. At a public meeting, he will flag-off the 900th coach, and a Humsafar Rake of this Factory.— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2018
इस दौरान पीएम मोदी के साथ यहां आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को कार्यक्रम
प्रधानमंत्री रायबरेली में तकरीबन पौने 2 घंटे रहेंगे. वो रविवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर यहां आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना पहुंचेंगे. 25 मिनट तक वो रेल कोच बनाने वाली फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. इसी दौरान वो 900वें कोच को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद साढ़े 10 बजे आवासीय परिसर में रैली स्थल पर पहुंचेंगे.
पीएम मोदी रायबरेली के बाद सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज जाएंगे. यहां वो जनवरी 2019 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री यहां दोपहर लगभग 2 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब साढ़े 4 बजे यहां के बमरौली एयरपोर्ट पर एक नए कॉम्प्लेक्स का उद्धाटन करेंगे.
The Prime Minister will then proceed to Prayagraj. He will inaugurate a state-of-the-art Command and Control Centre for the Kumbh Mela. He will perform Ganga Pujan, and visit the Swachh Kumbh exhibition. Shri Narendra Modi will also visit the “Akshayvat” in Prayagraj.
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2018
The Prime Minister will then arrive at Bamrauli Airport, Prayagraj. He will inaugurate the new terminal building of the Airport, before returning to Delhi.
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 16, 2018
पीएम मोदी ने किया प्रयागराज नए सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन.
प्रयागराज वो जगह है जिसे यूपी में 'न्याय का मंदिर' कहा जा सकता है. अभी न्यायपालिका पर प्रेशर डालने का काम शुरू हो गया है. इस हाल में, राष्ट्र और युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की आवश्यकता है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी के फैसल पर जब जस्टिस खन्ना ने असहमति जताई तो उनके साथ भी यही किया गया. उनके भी वरिष्ठता क्रम को नजरंदाज किया गया. अपने स्वार्थ के आगे कांग्रेस न देश का हित देखती है न जनता का. इस दल के पास न्यायपालिका को अटकाने, भटकाने और धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है. जजों को डराने, धमकाने की कोशिश उनकी पुरानी सोच का नतीजा है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश से भी ऊंचा माना है. यहां तक कि संवैधानिक संस्थाओं को भी बर्बाद कर दिया जो उसके इशारों पर नहीं चलीं. इसी मनमानि की वजह से हमारे देश की न्याय प्रणाली को भी कमजोर करने का प्रयास किया गया. इस बात को प्रयागराज और यूपी के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है कि कांग्रेस को न्यायपालिका क्यों पसंद नहीं है. जब इस पार्टी की सर्वोच्च नेता द्वारा लोकतंत्र का अपमान किया गया था. देश वो दिन भी नहीं भूल सकता. जब प्रयागराज के हाईकोर्ट ने उन्हें संसद से बाहर कर दिया तो उन्होंने लोकतंत्र को ही दबा दिया. जो झुकता नहीं उसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. ये उनकी सामंति और राजाशाही सोच है. कांग्रेस सिर्फ बल का ही नहीं छल का भी इस्तेमाल करती है.
पीएम मोदी ने कहा 'मैं यहां आप लोगों को एक खुशखबरी देने के लिए आया हूं. अभी, श्रद्धालु अर्धकुंभ के दौरान अक्षय वट जा सकेंगे. यह पीढ़ियों के लिए अक्षय वाट किले तक ही सीमित था, लेकिन इस बार जगह पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु अक्षय वाट जाने के लिए भाग्यशाली होंगे.'
प्रयागराज में पीएम मोदी ने कहा कि जब यहां अर्धकुंभ के लिए दुनिया जुटेगी तो काशि में प्रवासी भारतीय जुड़ने वाले हैं. अर्धकुंभ करोड़ों लोगों के एक जुट होने का ही पर्व नहीं है यहां आने वाले सभी लोगों के आने से देश को नई दिशा मिलती है. कुंभ का पर्व भारत और भारतीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है. यह पर्व भाषा, वेशभूषा खत्म कर एकजुट करता है.
सरकार का पूरा प्रयास है कि यहां भारत के गौरवशाली अतीत के दर्शन और वैभवशाली भविष्य दुनिया को देखने को मिले. सरकार के प्रयासों में प्रत्येक नागरिक जुड़ा है. आप सब भी प्रयास कर रहे हैं. नमामि गंगे परियोजना के तहत घाटों को स्वच्छ बनाया जाएगा. प्रयागराज के लोगों की भावना को समझते हुए मैं दुनियाभर में अर्धकुंभ में आने के लिए न्यौता दे आया हूं. मैंने दुनिया में रह रहे भारतीयों को प्रयागराज आने का न्यौता दे आया हूं: पीएम मोदी
प्रयागराज में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा 'हजारों करोड़ रुपए के 150 प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. गंगा मैया निर्मल और अविरल होगी. इस निश्चय की बड़ी शक्ति सरकारी तंत्र के साथ मां गंगा के सेवकों का भी योगदान है. जन-जन इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं. अब गंगा के किनारे के करीब-करीब सारे गांव अब खुले में शौक से मुक्त हो चुके हैं. शास्त्रों में स्वच्छता को देवों से जोड़ा गया है. कुंभ में देवताओं का वास होता है. इस बार के कुंभ में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.'
यहां के बाद मैं नए टर्मिनल का उद्घाटन करने जा रहा हूं. प्रयागराज आने से मुझे नई ऊर्जा मिलती है. अर्धकुंभ और सेल्फी का संगम तबतक अधूरा रहेगा. जब तक यहां त्रिवेणी भवय न हो. त्रिवेणी का बड़ा स्रोत है मां गंगा. गंगा स्वच्छ करने के लिए सरकार तेज गति से काम कर रही है. 1700 करोड़ की लागत से बने सीवेज प्लांट से गंदे पानी को गंगा जी में जाने से रोका जा सकेगा: पीएम मोदी
प्रयागराज के जन-जन, आप सबके जीवन को सुगम बनाने के लिए ये परियोजनाएं शुरू की गई हैं. बीजेपी सरकार ने कुंभ के दौरान कनेक्टिविटी से लेकर हर चीज पर ध्यान दिया है. हमारा प्रयास प्रयागराज तक आने वाले सभी रास्तों को अच्छा करने पर है. इस बार भी हम एक नई ट्रेन चलाने जा रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रयागराज: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाईक और यूपी बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडेय के साथ संगम घाट पर पीएम मोदी.
प्रयागराज: प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम घाट पर की गंगा पूजा. साथ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाईक भी साथ में मौजूद.
पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अगर मैं पिछले 2 वर्ष का आंकड़ा दूं, तो किसानों से प्रीमियम के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए लिए गए. लेकिन आपदा के बाद, फसल खराब होने के बाद, उन्हें 33 हजार करोड़ रुपए की मदद की गई. यानी जितना किसानों से लिया, उससे 4 गुना से ज्यादा वापस किया गया
किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि वो 10 साल तक सत्ता में रही, मगर क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी यह जवाब मांगेगा. एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया. खरीफ और रबी की 22 फसलों पर एमएसपी को सुनिश्चित किया गया है. कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीते कुछ समय से कर्ज माफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. लेकिन यह भी सिर्फ धोखा है, झूठ है. कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था. सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है. अभी 2-3 दिन पहले ही अखबारों में आया है कि कर्नाटक में 6 महीने में एक हजार से भी कम किसानों का कर्ज माफ हुआ है. सैकड़ों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकल रहा है. कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है कि यह सच्चाई दब जाए, छिप जाए, देश के किसानों के सामने न आए'
केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी. मैं देश को यह भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है. यह जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है: पीएम मोदी
केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी. मैं देश को यह भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है. यह जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है: पीएम मोदी
मोदी को उन्हें गाली देनी है, मैं जानता हूं. मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, ये भी जानता हूं. लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है?: पीएम मोदी
ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं. अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है: पीएम मोदी
मोदी को उन्हें गाली देनी है, मैं जानता हूं. मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, यह भी जानता हूं. लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है?: पीएम मोदी
कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक 10 साल शासन किया लेकिन UPA शासनकाल के दौरान उसने देश की सेना को मजबूत नहीं होने दिया: पीएम मोदी
जिस 'भारत माता की जय' के नारे पर आपको गौरव होता है कुछ लोगों को इससे शर्मिंदा होता देखा गया है. यह किस तरह के लोग है जिन्हें भारत माता के जयघोष से दिक्कत है: पीएम मोदी
जब पहले की सरकार ने यहां पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण तय किया था, तो यह तय हुआ था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. लेकिन स्वीकृति इसके आधे पदों को ही दी गई: पीएम मोदी
यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था. मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई. पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है: पीएम मोदी
2014 में हमने यह भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी. अब आज की स्थिति यह है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है: पीएम मोदी
अगर कोच फैक्टरी की क्षमता बढ़ेगी तो यहां के युवाओं के लिए हर तरह के रोजगार बढ़ेंगे. उस दिन के बारे में सोचिए, जब यहां हर रोज 10-12 नए कोच बनने लगेंगे: पीएम मोदी